Boss Packaging Solutions IPO Listing: गुजरात के अहमदाबाद में महज 500 स्क्वॉयर गज में 64 एंप्लॉयीज के साथ कामकाज चलाने वाली बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इसमें ताबड़तोड़ पैसे लगाए थे और उनके दम पर यह इश्यू 136 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹66 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 82.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 25 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Boss Packaging Solutions Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 81.00 रुपये (Boss Packaging Share Price) पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 22.73 फीसदी मुनाफे में हैं।
ये भी पढ़ें- रेमंड के इस शेयर की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 99% से ज्यादा के फायदे के साथ हुई लिस्टिंग
Boss Packaging Solutions IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस का ₹8.41 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अगस्त-3 सितंबर तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 136.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 165.29 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 12.74 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मशीनरी की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Boss Packaging Solutions के बारे में
वर्ष 2012 में बनी बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस पैकेजिंग, कैपिंग और फिलिंग मशीनों को बनाकर इन्हें देश-विदेश में बेचती है। यह इसके उत्पादों में सेल्फ-एढेसिव स्टिकर लेबलिंग मशीन, कन्वेयर, टर्नटेबल्स, वेब सीलर्स, और स्लीव एप्लीकेटर्स भी बेचती है। इसके ग्राहक एडिबल ऑयल, लुब्रिकेंट्स, केमिकल्स, कॉस्मेटिक्स, फार्मा जैसी इंडस्ट्रीज से हैं। इसके ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2022 में इसके 50, वित्त वर्ष 2023 में 60 और वित्त वर्ष 2024 में 70 ग्राहक थे। अगस्त 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसकी मशीनों की बिक्री देश के 18 राज्यों और 3 यूनियन टेरिटरीज के साथ-साथ 4 देशों में हुई है। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके 64 एंप्लॉयीज हैं।
ये भी पढ़ें- Baazar Style Retail IPO: NSE – BSE पर लिस्ट हुए शेयर, रेखा झुनझुनवाला ने भी कंपनी में लगाया है पैसा
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 41.77 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 1 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 1.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 49 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 5.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी पर कर्ज इस दौरान 19.73 लाख रुपये से बढ़कर 65.62 लाख रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में इसका कर्ज घटकर महज 3.70 लाख रुपये रह गया था।