All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

Haryana Chunav 2024: कांग्रेस में शामिल होंगी विनेश फोगाट, इन सीटों से लड़ सकती हैं चुनाव, बजरंग पुनिया भी थामेंगे दामन

Haryana Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए विनेश फोगाट को लेकर बड़ी खबर है. विनेश फोगाट को लेकर बड़ी खबर आ रही है और उनके कांग्रेस में शामिल होने की सूचना मिली है.

ये भी पढ़ें:- Parliament Session: ‘सदन में कोई भी आसानी से नहीं बच सकता’, किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी को लेकर क्यों कही ये बात

चरखी दादरी. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024) से जुड़ी बड़ी खबर है. चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने जा रही है. ऐसे में अब करीब करीब तय हो गया है कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. माना जा रहा है कि वह चरखी दादरी, बाढ़डा और जींद जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं.

जानकारी मिली है कि नई दिल्ली में शुक्रवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर शामिल होंगी. ऐसे में यह तय है कि विनेश अब हरियाणा विधानसभा चुनाव के दंगल में उतरेंगी. फिलहाल, जानकारी यह भी मिली है कि तीन सीटों में से एक सीट पर कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़वा सकती है. इसमें चरखी दादरी, बाढ़ड़ा और जींद शामिल है.

ये भी पढ़ें:- विपक्ष के Caste Census की मांग का चंद्रबाबू नायडू ने निकाला तोड़, PM मोदी के साथ मिलकर बनाया ये मास्टरप्लान

राहुल गांधी से की थी मुलाकात

चार सितंबर को विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और सियासी संभावनाओं को लेकर चर्चा की थी. मुलाकात की जानकारी खुद कांग्रेस ने दी थी और इससे माना जा रहा था कि विनेश को चुनाव में उतारने के लिए कांग्रेस मंथन कर रही है.

ये भी पढ़ें:- PM Modi: ‘मैं सिर झुकाकर माफी मांगता हूं’, छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर बोले पीएम मोदी

बजरंग पुनिया भी लड़ सकते हैं चुनाव

उधर, सूत्रों का कहना है कि स्टार पहलवान बजरंग पूनिया भी कांग्रेस में शामिल होंगे और दिल्ली में दोपहर एक बजे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामेंगे. बजरंग पुनिया को सोनीपत जिले की एक विधानसभा सीट से पार्टी टिकट देने जा रही है. बजरंग और विनेश ने फिलहाल चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. गौरलतब है कि सोनीपत में विनेश का ससुराल है, जबकि चरखी दादरी में उनका मायका है. ऐसे में कांग्रेस मंथन कर रही है कि किस सीट से विनेश को दंगल में उतारा जाए. जींद से उन्हें लड़ाने के लिए विचार चल रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top