Vodafone Idea के शेयरों में शुक्रवार (6 सितंबर) को जबरदस्त गिरावट आई है. शेयर कल की क्लोजिंग के मुकाबले 14.44% तक गिर गया था. कल ये 15.09 रुपये पर बंद हुआ था और आज ये 12.91 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- Boss Packaging Solutions IPO Listing: 64 कर्मचारी और जर्जर ऑफिस, शेयर 25% प्रीमियम पर लिस्ट
Vodafone Idea Share Price: टेलीकॉम स्टॉक Vodafone Idea के शेयरों में शुक्रवार (6 सितंबर) को जबरदस्त गिरावट आई है. शेयर कल की क्लोजिंग के मुकाबले 14.44% तक गिर गया था. कल ये 15.09 रुपये पर बंद हुआ था और आज ये 12.91 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंच गया था. शेयर का लोअर प्राइस बैंड 12.83 रुपये पर है. स्टॉक दोपहर 11:40 के आसपास 10.54% की गिरावट लेकर 13.50 रुपये के शेयर पर चल रहा था.
ये भी पढ़ें- Baazar Style Retail IPO: NSE – BSE पर लिस्ट हुए शेयर, रेखा झुनझुनवाला ने भी कंपनी में लगाया है पैसा
Vodafone Idea Share Price में क्यों आई गिरावट?
दरअसल, वोडाफोन आइडिया पर ब्रोकरेज फर्ड Goldman Sachs की ओर से एक बड़ी रिपोर्ट आई है, जिसमें फर्म ने स्टॉक पर Sell की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि, दिलचस्प ये है कि यहां पर स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बढ़ाया गया है, लेकिन फर्म का टारगेट प्राइस 2.2 रुपये था, जिसे अब बढ़ाकर 2.5 रुपये प्रति शेयर किया है, लेकिन ये टारगेट पिछली क्लोजिंग भाव के मुकाबले 83% का डाउनसाइड टारगेट है.
ब्रोकरेज फर्म ने वोडाफोन आइडिया पर कहा कि कंपनी के फ्री कैश फ्लो ब्रेकइवन और मार्केट शेयर में रिकवरी में अनिश्चितता दिख रही है. FY31 तक फ्री कैश फ्लो नेगेटिव रहेगा. अगले 3-4 साल में मार्केट शेयर 300बीपीएस और घटेगा. अगर AGR बकाया 65% कम हो जाये तो शेयर नया हाई लगा देगा. शेयर की इम्प्लॉइड वैल्यू 19 रुपये है. फर्म ने कहा कि हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने जो फंडिंग जुटाई थी, उसके आधार पर भी कंपनी अपना मार्केट शेयर घटने से बचाने में सक्षम नहीं दिख रही है.