मौसम विभाग ने देशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. वहीं, मानसून का ट्रफ राजस्थान के उत्तरी-पश्चिमी भाग से होकर ओडिशा तक जा रहा है. इसके वजह से शुक्रवार से लेकर अगले तीन दिनों तक गुजरात, महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! प्रयागराज से कटरा के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, यहां देख लीजिए शेड्यूल
Weather Update News: दिल्ली में शुक्रवार को भी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने अपने मौसम पूर्वानुमान में बताया कि शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश तो कुछ में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से देश की राजधानी में मौसम सुहाना बना रहेगा. आईएमडी ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में मैक्सिमम 53 मिमी तक बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने देशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. वहीं, मानसून का ट्रफ राजस्थान के उत्तरी-पश्चिमी भाग से होकर ओडिशा तक जा रहा है. इसके वजह से शुक्रवार से लेकर अगले तीन दिनों तक गुजरात, महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद धीरे-धीरे बारिश की इंटेंसिटी में कमी आनी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा मामले में अमित शाह से आज मिलेगा VHP प्रतिनिधिमंडल, गृहमंत्री आवास पर मुलाकात
देशभर आज कहां-कहां जमकर होगी बाारिश?
साइक्लोनिक सर्कुलेशन लाएगा बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के तट के पास एक लो प्रेशर और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पास एक लो प्रेशर बना है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट इंडिया के अरुणाचल प्रदेश के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि इन साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें : Delhi Metro : अब कुंडली-नाथूपुर तक जाएगी मेट्रो, 26.5 किलोमीटर लंबे रूट पर होंगे 19 स्टेशन
यहां येलो अलर्ट
आईएमडी ने बताया कि मानसून का ट्रफ जम्मू कश्मीर के पश्चिमी हिस्से में बना है. राजस्थान के उत्तरी हिस्से में एक लो प्रेशर बनने की वजह से गुजरात राजस्थान कोकण और महाराष्ट्र के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश बिहार छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश तेलंगाना ओडिशा और नॉर्थ ईस्ट के सातों राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.