All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

आओ और बच्चे पैदा करो… जापान विदेशी पुरुषों को दे रहा ब्रीडिंग वीजा! जानें सच

Passport

जापान की आबादी तेजी से बूढ़ी होती जा रही है और इस कारण वहां काम करने लायक जवान लोगों की खासी किल्लत हो गई है. इसी कमी से निपटने के लिए जापान ने अपने वीजा नियमों में बड़ा बदलाव किया है. सोशल मीडिया पर कई लोग इसे ब्रीडिंग वीजा का नाम दे रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि जापान आओ और बच्चे पैदा करो…

ये भी पढ़ें :- ‘आर्मी कमांडर से कह दिया है कि युद्ध के लिए तैयार रहें’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं अब दुनियाभर से पुरुष जापान जाएं और वहां की आबादी बढ़ाने में मदद करें. हालांकि उनका यह दावा बिल्कुल गलत है. जापान ने फॉर्नर्स वर्किंग वीजा के नियमों में बदलाव जरूर किया है, लेकिन इसका मकसद कामगारों की संख्या बढ़ाना है, न कि अपनी जनसंख्या को…

दरअसल जापानी समाचार एजेंसी क्योडो न्यूज ने इस साल अप्रैल में बताया था कि जापान ने अपने विदेशी कर्मचारी वीजा कार्यक्रम का विस्तार किया है. इसके साथ जापानी सरकार का लक्ष्य देश में कामगारों की कमी को पूरा करने के लिए पांच साल तक का विस्तारित प्रवास प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें:-  Petrol-Diesel Price: हफ्ते भर में 6 डॉलर तक सस्ता हो गया Crude Oil, जानिए अभी क्या चल रही हैं डीजल-पेट्रोल की कीमतें!

अब चूंकि यह खबर 1 अप्रैल यानी फूल्स डे के दिन सामने आई, तो एक जापानी समाचार वेबसाइट सोरा न्यूज 24 ने मजाहिया अंदाज में इस पर खबर बनाते हुए इसे ब्रीडिंग वीजा का नाम दिया. और यहीं से मजाक के रूप में कहे गए इस झूठ के पंख लग गए, जो अब सितंबर आने तक दुनियाभर के सोशल मीडिया आसमान में उड़ता ही दिख रहा है.

ये भी पढ़ें:-  सोना-चांदी की कीमत में आएगी बड़ी तेजी, जानें 24 कैरेट Gold का ताजा भाव

वैसे जापान में हाल के वर्षों में विदेशी श्रमिकों की मांग में काफी वृद्धि हुई है. इसके कई कारण हैं, लेकिन इनमें से एक प्रमुख कारण जन्मदर में बेहद ज्यादा गिरावट है. ऐसे में जापानी सरकार इस साल अप्रैल से लेकर अगले पांच वित्तीय वर्षों में कुशल श्रमिक वीजा कार्यक्रम के तहत 820,000 विदेशियों को प्रवेश देने का इरादा रखती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top