Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर एथर एनर्जी अपने आईपीओ के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. हीरो मोटोकॉर्प इस कंपनी के निवेशकों में से एक है.
नई दिल्ली. अगर आप इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के जरिए निवेश करके पैसा कमाने चाहते हैं तो आपके लिए मौका हो सकता है. दरअसल, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर एथर एनर्जी अपने आईपीओ (Ather Energy IPO) से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कंपनी के पब्लिक इश्यू में नए शेयरों को जारी करने के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रहेगा.
ये भी पढ़ें- Baazar Style Retail IPO: NSE – BSE पर लिस्ट हुए शेयर, रेखा झुनझुनवाला ने भी कंपनी में लगाया है पैसा
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अगले हफ्ते शेयर बाजार के रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपने आईपीओ के दस्तावेज जमा कर सकती है. कंपनी लगभग 2.5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन को टारगेट कर रही है. बीते महीने कंपनी ने अपने मौजूदा निवेशक, नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) की अगुवाई में एक नए फंडिंग राउंड में 7.1 करोड़ डॉलर जुटाए थे.
हीरो मोटोकॉर्प भी है शेयरहोल्डर
एथर एनर्जी में भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) का निवेश है. बीते साल सितंबर में हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी में 550 करोड़ रुपये के निवेश के लिए अपने बोर्ड की मंजूरी की घोषणा की थी. इसके अलावा वेंचर डेट फर्म स्ट्राइड वेंचर्स ने डिबेंचर के जरिए एथर एनर्जी में करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है
ये भी पढ़ें- Boss Packaging Solutions IPO Listing: 64 कर्मचारी और जर्जर ऑफिस, शेयर 25% प्रीमियम पर लिस्ट
तरुण मेहता और स्वप्निल जैन हैं एथर एनर्जी के प्रमोटर
एथर एनर्जी के प्रमोटर-फाउंडर आईआईटी मद्रास के ग्रेजुएट तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने साल 2013 में कंपनी को लॉन्च किया था. तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने सीरीज एफ प्रेफरेंस शेयरों के जरिए 43.28 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
एथर के मॉडल की कीमतें-
Ather Rizta- 1,09,999 रुपये से शुरू
Ather 450S- 1,15,599 रुपये से शुरू
Ather 450X- 1,40,599 रुपये से शुरू
Ather 450 Apex- 1,94,999 रुपये से शुरू
ये भी पढ़ें- Vodafone Idea Share: टेलीकॉम स्टॉक में क्यों मची खलबली? इस रिपोर्ट के बाद 14% गिर गया शेयर
हाल ही में आया था ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ
हाल ही में एथर एनर्जी की प्रतिद्वंद्वी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने शेयर बाजार में सफलता के साथ प्रवेश किया है. ओला ने आईपीओ के जरिए 5,500 करोड़ रुपये जुटाए थे.