All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

9950 करोड़ रुपए के IPO के लिए इस कंपनी ने जमा किया दस्तावेज, पूरा-का-पूरा OFS

IPO

Hexaware Technologies IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप द्वारा प्रमोटेड हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने 9950 करोड़ रुपए के IPO के लिए मार्केट रेग्युलेटर SEBI के सामने DRHP जमा किया है.

ये भी पढ़ें- ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी ला रही 4500 करोड़ का IPO, सिर पर दबंग ‘हीरो’ का हाथ, कर लो तैयारी

Hexaware Technologies IPO: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज  ने 9950 करोड़ रुपए के IPO के लिए मार्केट रेग्युलेटर SEBI के सामने DRHP जमा किया है. बता कें कि यह कंपनी शेयर बाजार से दिसंबर 2020 में डी-लिस्ट हुई थी. उस समय शेयर का भाव 475 रुपए था. प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का प्रमोटर है. 

ये भी पढ़ें- Vodafone Idea Share: टेलीकॉम स्टॉक में क्यों मची खलबली? इस रिपोर्ट के बाद 14% गिर गया शेयर

यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है

शुक्रवार को दाखिल आरंभिक दस्तावेजों (DRHP) के अनुसार, मुंबई में मुख्यालय वाली कंपनी  Hexaware Technologies का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. कार्लाइल ग्रुप के तहत आने वाले प्रमोटर सीए मैग्नम होल्डिंग्स द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जाएगी. इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 95.03 फीसदी है. चूंकि यह इश्यू पूरी तरह OFS यानी ऑफर फॉर सेल है, इसलिए आईपीओ से प्राप्त पूरी रकम कंपनी के बजाय सीधे प्रमोटर के पास जाएगी. कंपनी ने कहा कि इसका उद्देश्य शेयर बाजारों पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने और बेचने वाले शेयरधारकों के लिए ओएफएस का लाभ प्राप्त करना है.

ये भी पढ़ें- Boss Packaging Solutions IPO Listing: 64 कर्मचारी और जर्जर ऑफिस, शेयर 25% प्रीमियम पर लिस्ट

क्या करती है Hexaware Technologies?

Hexaware टेक्नोलॉजी का सीईओ श्रीकृष्ण रामाकार्तिकेयन हैं. पूरी दुनिया में इसे 16 ऑफिस और 38 डिलिवरी सेंटर्स हैं. यह कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर, इंश्योरेंस, मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर के लिए काम करती है. यह कंपनी डिजाइन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड सर्विस का काम करती है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top