All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Bus Accident: ड्राइवर की झपकी ने ली शख्स की जान, पठानकोट-चंबा नेशनल हाइवे पर बस पलटने से कई घायल

पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमाचल प्रदेश परिवहन की बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। यह हादसा पठानकोट से 13 किलोमीटर दूर गांव बगार के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे और ड्राइवर को झपकी आने से बस पलट गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें:- सोना-चांदी की कीमत में आएगी बड़ी तेजी, जानें 24 कैरेट Gold का ताजा भाव

जागरण संवाददाता, पठानकोट। शनिवार की सुबह पठानकोट चंबा नेशनल हाइवे पर हिमाचल परिवहन की बस पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा पठानकोट से 13 किलोमीटर दूर गांव बगार के पास घटित हुआ।

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: हफ्ते भर में 6 डॉलर तक सस्ता हो गया Crude Oil, जानिए अभी क्या चल रही हैं डीजल-पेट्रोल की कीमतें!

एक दर्जन लोग हुए घायल

मृतक की पहचान राजिंदर सिंह पुत्र हरबीर सिंह 20 साल, निवासी खजरिया ब्यास के रुप में हुई है। थाना मामून पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में एक दर्जन के करीब लोग घायल भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- Forex Reserves ने बनाया नया रिकॉर्ड, दुनिया में चौथे स्थान पर भारत

ड्राइवर को झपकी आने से बिगड़ा संतुलन

जानकारी के मुताबिक यह बस चंबा से अमृतसर की और जा रही थी जिसमें लगभग 45 यात्री बैठे थे। बताया जा रहा है इसी बीच बस जब गांव बगार के पास पहुंची तो ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। जिससे बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई। घटना में एक की मौके पर मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट लाया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top