All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Hyundai Exter के दो नए वेरिएंट सनरूफ के साथ हुए लॉन्च, कीमत 7.86 लाख रुपये से शुरू

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Exter के नए S Plus और S(O) Plus प्लस ट्रिम को सनरूफ के साथ लॉन्च किया गया है। इस नए वेरिएंट में सनरूफ दिया गया है, जिसमें Exter के लिए यह फीचर और भी किफायती हो गया है। Hyundai Exter के लाइनअप में दो नए वेरिएंट, एस प्लस (एएमटी) और एस(ओ) प्लस (एमटी) शामिल किए गए हैं। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स और कीमत पर लाया गया है।

ये भी पढ़ें– फेस्टिव सीजन से पहले शोरूम में लगी कारों की लंबी कतार; ऑल टाइम हाई पर इन्वेंट्री ने बढ़ाई PV कंपनियों की चिंता

Hyundai Exter S Plus और S(O) Plus: इंजन

नए वेरिएंट में सनरूफ दिया गया है औप ये 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ जोड़ा गया है। नए Exter S(O) Plus के साथ कोई सीएनजी पावरट्रेन नहीं दिया गया है।

Hyundai Exter S Plus और S(O) Plus: कीमत

  • नए Exter S(O) Plus वेरिएंट मिड-स्पेक S(O) और SX वेरिएंट के बीच आता है। इनकी कीमत 7.65 लाख रुपये और 8.23 ​​लाख रुपये है। नए वेरिएंट के साथ, माइक्रो SUV पर सनरूफ मैनुअल लाइनअप में 37,000 रुपये और AMT लाइनअप में 46,000 रुपये तक ज़्यादा किफायती हो गई है।
  • नया एक्सटर एस प्लस वेरिएंट मिड-स्पेक एस और एसएक्स वेरिएंट के बीच आता है, जिनकी कीमत 8.23 ​​लाख रुपये और 8.90 लाख रुपये है। यह वेरिएंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 83 पीएस और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है। यह वेरिएंट CNG ऑप्शन में नहीं है।

ये भी पढ़ें– Hyundai Creta Knight Edition : हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नाइट एडिशन, जानिए कितनी है इस ‘ब्लैक ब्यूटी’ की कीमत

Hyundai Exter S Plus और S(O) Plus: फीचर्स

नए वेरिएंट में कई फीचर्स दिए गए हैं, जो सिंगल-पैन सनरूफ पर बेस्ड है। इसके डोनर ट्रिम से लिए गए फीचर सूट में 8-इंच टचस्क्रीन और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) और सभी पावर विंडो दिए गए हैं। इतना ही नहीं, इनमें इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs भी दिए गए हैं।

Hyundai Exter S Plus और S(O) Plus: सेफ्टी फीचर्स

पैसेंजर्स की सेफ्टी की लिहाज से दोनों वेरिएंट में छह एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल-स्टार्ट असिस्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें– Jawa 42 FJ Price : रॉयल एनफील्ड के होश उड़ाने आ गई जावा की नई बाइक, 942 रुपये में ऑनलाइन करें बुक

Hyundai Exter S Plus और S(O) Plus: मुकाबला

हुंडई एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच, मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर और सिट्रोएन सी3 के साथ-साथ टोयोटा टैसर और मारुति फ्रोंक्स सब-4 मीटर क्रॉसओवर से देखने के लिए मिलता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top