All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

आ रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला एक और 5G फोन, पहले वाले मॉडल को खूब पसंद कर चुके हैं लोग!

नया 5जी फोन घर लाने की प्लानिंग है तो इस सितंबर में Tecno Pova 6 Neo 5G आ रहा है. फोन के टीज़र में इसके डिजाइन को देखा जा सकता है. जानिए फोन के फीचर्स से क्या उम्मीद की जा रही है.

Tecno Pova 6 Neo 5G की लॉन्च डेट आखिरकार सामने आ गई है. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन को 11 सितंबर को पेश किया जाएगा. इसके अलावा अमेज़न से भी कंफर्म हो गया है कि बिक्री के लिए फोन को अमेज़न.इन पर ही उपलब्ध कराया जाएगा. फोन का टीज़र काफी दिनों पहले जारी किया गया था, और यहां से फोन के डिजाइन का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. कंपनी ने टेक्नो पोवा 6 Neo के 5G वेरिएंट का डिज़ाइन भी टीज़ किया गया है. बता दें कि टेक्नो पोवा 6 Neo का 4G वेरिएंट अप्रैल में चुनिंदा ग्लोबली पेश किया गया था.

ये भी पढ़ें- आ गया दुनिया का सबसे पतला फोन, सेल्फी के लिए मिलता है 40MP कैमरा, लैपटॉप और टैब की भी हुई एंट्री

Tecno Pova 6 Neo 5G के टीज़र से पता चलता है कि फोन कई AI-सपोर्टेड कैमरे और खास फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. टीज़र के माइक्रोसाइट पर जारी की गई फोटो में से फोन के डिज़ाइन का पता लग रहा है. ऐसा मालूम होता है कि फोन में दो रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, और इसके अलावा इसमें LED फ्लैश के साथ बाएं कोने में लंबे शेप में कैमरे होंगे.

कैमरे के तौर पर Tecno Pova 6 Neo 5G में HDR सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया जाएगा. ये फोन AI-सपोर्टेड फोटो एडिटिंग टूल और कई खास जेनरेटिव एआई फीचर्स के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- 50MP Sony कैमरा के साथ लॉन्च हुआ एक तगड़ा मोटोरोला फोन, 4,310mAh बैटरी से है लैस

Photo: Tecno

वहीं Tecno Pova 6 Neo 5G फोन का फ्रंट कैमरा टॉप पर एक होल-पंच स्लॉट के अंदर रखा हुआ दिखाया गया है. डिस्प्ले पतले बेजल के साथ दिखाई देता है. इसके अलावा इसका वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के राइट साइड पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Vivo चुपके से लाया 6500mAh वाला दमदार फोन, दीवाना बनाएगा 32MP सेल्फी कैमरा

कितनी हो सकती है कीमत?
आखिर में कीमत की बात करें तो कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि भारत में Tecno Pova 6 Pro 5G की कीमत 19,999 रुपये से शुरू हो सकती है, जो कि इसके 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए होगी. वहीं फोन के 12GB + 256GB ऑप्शन की कीमत 21,999 रुपये रखी जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top