नई दिल्ली: अगले हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुल रहे हैं। इनमें मेन बोर्ड और एसएमई बोर्ड के आईपीओ शामिल हैं। काफी निवेशक आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि काफी कंपनियों के आईपीओ लिस्ट होने पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे जाते हैं। इस हफ्ते Premier Energies के आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को दोगुने से ज्यादा मुनाफा दे दिया था। अगले हफ्ते आने वाले आईपीओ में Trafiksol ITS Technologies Limited का आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में तहलका मचा रहा है। उम्मीद है कि यह निवेशकों को लिस्टिंग पर अच्छा रिटर्न दे सकता है।
ये भी पढ़ें- Vodafone Idea Share: टेलीकॉम स्टॉक में क्यों मची खलबली? इस रिपोर्ट के बाद 14% गिर गया शेयर
कब खुलेगा यह आईपीओ?
एसएमई बोर्ड का यह आईपीओ मंगलवार यानी 10 सितंबर को खुलेगा। निवेशक इसके लिए 12 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। इसका प्राइज बैंड 66 रुपये से 70 रुपये के बीच है। एक लॉट में दो हजार शेयर हैं। इसके लिए 1.40 लाख रुपये निवेश करने होंगे। इसकी लिस्टिंग 17 सितंबर को हो सकती है।
ये भी पढ़ें- ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी ला रही 4500 करोड़ का IPO, सिर पर दबंग ‘हीरो’ का हाथ, कर लो तैयारी
दोगुने से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका GMP अभी 80 रुपये है। यानी यह शेयर 150 रुपये (करीब 114 फीसदी) पर लिस्ट हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो लिस्टिंग पर ही यह निवेशकों को दोगुने से ज्यादा रिटर्न दे देगा। इसका यह GMP पिछले तीन दिनों से यही बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- 9950 करोड़ रुपए के IPO के लिए इस कंपनी ने जमा किया दस्तावेज, पूरा-का-पूरा OFS
यह आईपीओ भी दिखा रहा दम
ग्रे मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ भी दम दिखा रहा है। यह आईपीओ निवेशकों के लिए सोमवार यानी 9 सितंबर से खुलेगा। मेन बोर्ड के इस आईपीओ के लिए 11 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 50 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है। यानी यह करीब 71 फीसदी प्रीमियम के साथ 120 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो लिस्टिंग के समय ही निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल जाएगा। हालांकि इसके GMP में पिछले दो दिनों से गिरावट आई है। एक समय इसका GMP 60 रुपये था। यानी इसके 130 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद थी।