All for Joomla All for Webmasters
वित्त

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! इस दिन होगा महंगाई भत्ते का ऐलान, Hike होने पर एरियर भी मिलेगा

7th Pay Commission news: जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से तय हो गया है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़कर मिलेगा. जून AICPI इंडेक्स में 1.5 अंक का उछाल देखने को मिला है.

7th Pay Commission news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है. उनका इंतजार खत्म हो गया है. जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ता (DA Hike) की डेट कन्फर्म हो गई है. सितंबर महीने के आखिर में इसका ऐलान होना तय है. बता दें, AICPI इंडेक्स के जनवरी से जून 2024 के आंकड़ों से साफ हो चुका है कि महंगाई भत्ते में कितना उछाल देखने को मिलेगा. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा. जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 50 फीसदी मिल रहा है. जून के महीने में AICPI इंडेक्स में 1.5 अंक की बड़ी तेजी आई थी. इससे महंगाई भत्ते के स्कोर में भी उछाल आया है.

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया FD पर ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

3% होगा DA Hike

जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से तय हो गया है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़कर मिलेगा. जून AICPI इंडेक्स में 1.5 अंक का उछाल देखने को मिला है. मई में ये 139.9 अंक पर था, जो अब बढ़कर 141.4 पहुंच गया है. महंगाई भत्ता का स्कोर 53.36 हो गया है. मतलब साफ है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था.

ये भी पढ़ें- SBI सहित इन बैंकों में FD पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न, 1 साल के निवेश पर मिलेगा 7.75% तक ब्याज; जानिए डिटेल्स

किस महीने कितना बढ़ा महंगाई भत्ता?

MonthCPI(IW)BY2001=100DA% Monthly Increase
Jan 2024138.950.84
Feb 2024139.251.44
Mar 2024138.951.95
Apr 2024139.452.43
May 2024139.952.91
Jun 2024             141.4               53.36

सितंबर में ही होना है महंगाई भत्ते का ऐलान

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर के अंत में होना है. लेकिन, इसे जुलाई 2024 से ही लागू किया जाएगा. बीच के महीनों का भुगतान एरियर के तौर पर होगा. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 53 फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान होगा. सूत्रों की मानें तो इसका ऐलान 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में हो सकता है. इसे एजेंडे में शामिल कर लिया गया है. सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है.

ये भी पढ़ें- Interest Rate Hike: सस्ते होम लोन की उम्मीदों को लगा झटका! HDFC Bank ने बढ़ाया MCLR, बढ़ेगी ईएमआई

तीन महीने का मिलेगा एरियर

सूत्रों की मानें तो भले ही महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर के आखिर तक हो जाएगा. लेकिन, इसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. ये एरियर पिछले मिल रहे महंगाई भत्ते और नए महंगाई भत्ते के बीच के अंतर का होगा. अभी तक 50 फीसदी DA और DR मिल रहा है. अब बढ़कर 53 फीसदी होगा. ऐसे में 3 फीसदी का एरियर का भुगतान होगा. इसमें जुलाई, अगस्त और सितंबर शामिल होंगे.

शून्य नहीं होगा महंगाई भत्ता

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) शून्य यानि जीरो (0) नहीं होगा. महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA Hike calculation) चलती रहेगी. इसे लेकर कोई तय नियम नहीं है. पिछली बार ऐसा तब किया गया था, जब बेस ईयर में बदलाव किया गया था. अब बेस ईयर बदलने की फिलहाल कोई जरूरत भी नहीं है और ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं है. इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आगे की कैलकुलेशन 50 फीसदी के आगे ही होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top