All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPOs This Week: 9 सितंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 13 नए IPO, 8 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

ipo (1)

IPOs This Week: 9 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। इसकी वजह है कि 13 नए IPO दस्तक देने जा रहे हैं। 4 इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जिनमें Bajaj Housing Finance IPO भी शामिल है। इस IPO का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है। पहले से खुले 3 IPO में भी नए सप्ताह में पैसा लगाने का मौका होगा। कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में 8 कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। नए सप्ताह में कौन-कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं…

ये भी पढ़ें- Vodafone Idea Share: टेलीकॉम स्टॉक में क्यों मची खलबली? इस रिपोर्ट के बाद 14% गिर गया शेयर

नए खुल रहे IPO

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज ग्रुप की कंपनी का इश्यू 9 सितंबर को ओपन होगा और 11 सितंबर को क्लोज होगा। कंपनी 6,560 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर BSE, NSE पर 16 सितंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 214 शेयर है।

Kross IPO: 500 करोड़ रुपये का इश्यू 9 सितंबर को ओपन होगा और 11 सितंबर तक बोली लगेगी। शेयर BSE, NSE पर 16 सितंबर को लिस्ट होंगे। बोली 228-240 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लगेगी। लॉट साइज 62 शेयर है।

Tolins Tyres IPO: 230 करोड़ रुपये साइज वाला IPO 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा। शेयर BSE, NSE पर 16 सितंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 215-226 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 66 शेयर है।

ये भी पढ़ें- ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी ला रही 4500 करोड़ का IPO, सिर पर दबंग ‘हीरो’ का हाथ, कर लो तैयारी

Gajanand International IPO: यह 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा। 20.65 करोड़ रुपये के इश्यू में बोली लगाने के लिए प्राइस 36 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है। कंपनी 16 सितंबर को NSE SME पर लिस्ट हो सकती है।

Share Samadhan IPO: 24.06 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 सितंबर को खुलकर 11 सितंबर को क्लोज होगा शेयर BSE SME पर 16 सितंबर को लिस्ट हो सकते हैं। बोली लगाने के​ लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।

Shubhshree Biofuels Energy IPO: यह भी 9 सितंबर को खुल रहा है और 11 सितंबर को क्लोज होगा प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। कंपनी 16.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 16 सितंबर को होगी।

Aditya Ultra Steel IPO: यह भी 9 सितंबर को ओपन होगा। प्राइस बैंड 59-62 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। कंपनी 45.88 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO की क्लोजिंग 11 सितंबर को होगी और शेयर NSE SME पर 16 सितंबर को लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें- 9950 करोड़ रुपए के IPO के लिए इस कंपनी ने जमा किया दस्तावेज, पूरा-का-पूरा OFS

Trafiksol ITS Technologies IPO: यह इश्यू 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। IPO का साइज 44.87 करोड़ रुपये है। शेयर BSE SME पर 17 सितंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

SPP Polymers IPO: 24.49 करोड़ रुपये साइज वाला इश्यू 10 सितंबर को ओपन होगा। इसमें 12 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा। शेयर NSE SME पर 17 सितंबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस 59 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 2000 शेयर है।

P N Gadgil Jewellers IPO: कंपनी इससे 1,100 करोड़ रुपये हासिल करना चाहती है। यह इश्यू भी 10 सितंबर को खुलकर 12 सितंबर को बंद होगा। शेयर BSE, NSE पर 17 सितंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 456-480 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 31 शेयर है।

Innomet Advanced Materials IPO: 34.24 करोड़ रुपये का इश्यू 11 सितंबर को ओपन होकर 13 सितंबर को क्लेाज होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 18 सितंबर को हो सकती है।

Excellent Wires and Packaging IPO: यह भी 11 सितंबर को खुलेगा और 13 सितंबर को बंद होगा। इश्यू से 12.60 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। IPO क्लोज होने के बाद शेयर NSE SME पर 19 सितंबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।

Envirotech Systems IPO: 30.24 करोड़ रुपये साइज वाला IPO 13 सितंबर को खुलेगा। प्राइस बैंड 53-56 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। बोली 17 सितंबर तक लगाई जा सकेगी। शेयर NSE SME पर 20 सितंबर को लिस्ट होंगे।

पहले से खुले IPO

Shree Tirupati Balajee IPO: 169.65 करोड़ रुपये का इश्यू 5 सितंबर को खुला था और 9 सितंबर को क्लोज होगा। अब तक यह 18.34 गुना भरा है। शेयर BSE, NSE पर 12 सितंबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 180 शेयर है।

My Mudra Fincorp IPO: यह भी 5 सितंबर को खुला था और 9 सितंबर को बंद होगा। अब तक इश्यू 13.65 गुना भरा है। 33.26 करोड़ रुपये साइज वाले IPO के लिए प्राइस बैंड 104-110 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयर NSE SME पर 12 सितंबर को लिस्ट होंगे।

Vision Infra Equipment Solutions IPO: 106.21 करोड़ रुपये का IPO 10 सितंबर को बंद हो रहा है। 6 सितंबर से लेकर अब तक यह 2 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 13 सितंबर को होगी। प्राइस बैंड 155-163 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है।

कौन सी कंपनियां होंगी लिस्ट

9 सितंबर को BSE, NSE पर Gala Precision Engineering और NSE SME पर Jeyyam Global Foods की लिस्टिंग होगी। 10 सितंबर को BSE SME पर Naturewings Holidays के शेयर लिस्ट होंगे। 11 सितंबर को NSE SME पर Namo eWaste Management और BSE SME पर Mach Conferences and Events की लिस्टिंग होगी। 12 सितंबर को BSE, NSE पर Shree Tirupati Balajee और NSE SME पर My Mudra Fincorp के शेयर लिस्ट होंगे। 13 सितंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर Vision Infra Equipment Solutions के शेयर एंट्री करेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top