All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Awas Yojana: छह वर्षों से 144 परिवारों को थी आस, अब मिलेगा अपना आवास; लेकिन चार बातों का रखना होगा ध्‍यान

home

PM Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत देवरिया जिले के 144 लाभार्थियों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पहली किस्त उनके बैंक खातों में भेजेंगे। सर्वाधिक लाभ पथरदेवा ब्लाक के 46 लाभार्थियों को मिलेगा। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 1.20 लाख रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: 8 सितंबर की सुबह-सुबह लोगों को मिली पेट्रोल-डीजल पर राहत? जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट

  1. पीएम नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को 144 लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजेंगे पहली किस्त
  2. 2018 की सेक सूची में शामिल था लाभार्थियों का नाम

जागरण संवाददाता, देवरिया। PM Awas Yojana: 2018 की सेक सूची में शामिल होने के बाद भी गांवों में रहने वाले 144 परिवारों को पीएम आवास के लिए वर्षों इंतजार करना पड़ा है। वह आस उनकी अब पूरी हाेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को पहली किस्त लाभार्थियों के खाते में भेजेंगे।

ये भी पढ़ें- Vodafone Idea Share: टेलीकॉम स्टॉक में क्यों मची खलबली? इस रिपोर्ट के बाद 14% गिर गया शेयर

इसके लिए सभी बीडीओ के स्तर से लक्ष्य की शत-प्रतिशत स्वीकृति प्रदान की गई है। सर्वाधिक लाभ पथरदेवा ब्लाक के 46 लाभार्थियों को मिलेगा।

इन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ

इसके अलावा भलुअनी व सलेमपुर के 21-21, बैतालपुर के पांच, बनकटा के 12, बरहज के चार, भागलपुर के एक, भटनी के एक, भाटपाररानी के नौ, देवरिया सदर के छह, देसही देवरिया के एक, गौरीबाजार के आठ, लार के छह, रामपुर कारखाना के दो व रुद्रपुर का एक लाभार्थी शामिल है।

आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में पांच वर्ष के भीतर पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 12640 आवासों की स्वीकृति मिली, जिसमें 12 हजार आवास पूरे व 640 आवास अधूरे बताए जा रहे हैं। वर्ष 2020-21 में 7531, वर्ष 2021-22 में 1138, वर्ष 2022-23 में 3845, वर्ष 2023-24 में 167 यानी कुल 12681 आवास का लक्ष्य मिला था। जिसके सापेक्ष 12640 आवास स्वीकृत हुए।

ये भी पढ़ें- ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी ला रही 4500 करोड़ का IPO, सिर पर दबंग ‘हीरो’ का हाथ, कर लो तैयारी

आवास निर्माण के लिए मिलता है 1.20 लाख

  • योजना के तहत पात्र परिवारों को 1.20 लाख रुपये तीन किस्तों में लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाता है।
  • प्रथम किस्त 40 हजार, द्वितीय किस्त 70 हजार व तृतीय किस्त 10 हजार रुपये दिया जाता है।
  • लाभार्थी को 25 वर्ग मीटर क्षेत्र में आवास बनाना है, जिसमें कीचेन व बरामदा अवश्य बना हो।
  • इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत व मनरेगा से शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये, मनरेगा के तहत 90 दिन की मजदूरी दी जाती है।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top