All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update: दिल्ली में बारिश रहेगी मेहरबान या गर्मी करेगी परेशान? IMD ने बताया मौसम का हाल

Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों पर शनिवार को मौसम खूब मेहरबान रहा, जिस वजह से सुबह और शाम को उमस से राहत मिली. अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह सुहावनी रही और इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, लेकिन दोपहर होते-होते बादल और सूरज के बीच लुका-छिपी के खेल के बाद उमस और बढ़ गई. हालांकि, शाम को फिर कई इलाकों में बारिश हुई, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है.

ये भी पढ़ें:- Festivals से पहले टियर-2 और टियर-3 शहरों में सीजनल नौकरियों का इजाफा, जानिए कारण

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

अब मौसम विभाग (IMD) ने रविवार (8 सितंबर) को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है और बताया है कि दिल्ली में रविवार को आम तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- RBI ने इन 3 इकाइयों पर लगाया जुर्माना, कर रहे थे नियमों का उल्लंघन, रिजर्व बैंक को चल गया पता

बारिश के बाद प्रदूषण से मिली राहत

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 70 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है और अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, आज (8 सितंबर) गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, गोवा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- डेबिट-क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपए तक की ट्रांजेक्शन पर लगेगा 18% GST? जानिए जेब पर क्या असर पड़ेगा

राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश

मॉनसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम केंद्र के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में बांसवाड़ा के लोहारिया में सबसे अधिक 169 मिलीमीटर बारिश हुई. राज्य में भारी बारिश का दौर अभी कुछ दिन जारी रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर स्थानों तथा पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी 2-3 दिन मॉनसून सक्रिय रहने का अनुमान है. कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 8-9 सितंबर को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top