All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

अब सिर्फ थिएटर्स में ही दिखेंगी आमिर खान की फिल्में? ओटीटी की दबंगई के जवाब में सुपरस्टार ने बनाया ये धांसू प्लान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं हैं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी इंडस्ट्री में नए बदलाव लाने वाली पावर रहे हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने एक्टिंग से थोड़े वक्त के लिए ब्रेक लेने की बात कही थी. मगर उन्होंने कहा था कि इस बीच वो बतौर प्रोड्यूसर एक्टिव रहेंगे. 

अपने ब्रेक के बीच में जहां उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म ‘लाहौर 1947’ का कोलेबोरेशन फाइनल किया, वहीं एक बेहतरीन और कामयाब फिल्म ‘लापता लेडीज’ प्रोड्यूस कर चुके हैं. अब प्रोड्यूसर आमिर खान कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि देश की हर इंडस्ट्री में बड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के लिए एक ट्रेंड शुरू सकता है. 

फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से ओटीटी के बढ़ते दबदबे और थिएटर्स के बिजनेस को लेकर डिस्कशन चल रहे हैं. मगर अब आमिर एक ऐसा कदम उठाने का प्लान बना रहे हैं जो इंडस्ट्री सिनेमा बिजनेस में ओटीटी की पावर को पूरी तरह से बदल सकता है. क्या है ये पावर गेम? ये गेम कैसे शुरू हुआ? और आमिर इसे कैसे बदलने जा रहे हैं? आइए बताते हैं…

ये भी पढ़ें:-  3 कट और 10 बदलाव के साथ रिलीज होगी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, CBFC ने दिखाई हरी झंडी

ओटीटी को लेकर फिल्म इंडस्ट्री की टेंशन 

नई फिल्मों की ओटीटी डील्स पिछले कुछ समय से फिल्म बिजनेस के लिए चिंता की वजह बन रही हैं. लॉकडाउन के वक्त जब थिएटर्स बंद थे, तो हर इंडस्ट्री में अटकी हुई फिल्मों के लिए ओटीटी एक नया मीडियम बनकर उभरा. जहां लॉकडाउन से पहले रिलीज के बाद फिल्में ओटीटी पर आया करती थीं, वहीं लॉकडाउन में सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे स्टार्स की बड़ी फिल्में सीधा ओटीटी पर रिलीज हुईं. इसमें ‘राधे’, ‘लक्ष्मी’ और ‘भुज’ जैसी फिल्में शामिल थीं. बड़े स्टार्स की फिल्मों का कमाल ये हुआ कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्राइबर और ऑडियंस बेस बहुत तेजी से बढ़े. 

अब सिर्फ थिएटर्स में ही दिखेंगी आमिर खान की फिल्में? ओटीटी की दबंगई के जवाब में सुपरस्टार ने बनाया ये धांसू प्लान

(क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इस फायदे की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, फिल्मों को तगड़ी डील देने लगे, जिससे थिएट्रिकल रिलीज और ओटीटी रिलीज के बीच का गैप कम होता चला गया. और आखिरकार ऑडियंस के दिमाग में ये आईडिया घर करने लगा कि फिल्म कुछ ही दिन में ओटीटी पर आ जाएगी, तो थिएटर्स क्यों जाना! थिएटर्स में फिल्म रिलीज होने से पहले ही कौन सी फिल्म, किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ये भी पता चलने लगा. जाहिर सी बात है, रिलीज के कुछ दिनों में ही फिल्म मोबाइल-लैपटॉप-टीवी पर आ गई तो जनता ने खर्च और थिएटर जाने की मेहनत बचाना भी शुरू कर दिया. और यहीं से फिल्म बिजनेस की चिंता शुरू हुई. 

ये भी पढ़ें:-  दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

रिलीज के कुछ ही दिन बाद ही ओटीटी पर आ गईं फिल्में

लॉकडाउन के बाद खुले थिएटर्स में जो पहली बिग बजट बॉलीवुड फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (2021) थी. ये 5 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और जमकर कमाने लगी. मगर ठीक 4 हफ्ते बाद 3 दिसंबर को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी आ गई. ‘सूर्यवंशी’ का नेट इंडिया कलेक्शन 196 करोड़ रहा और ये कॉप यूनिवर्स की ही पिछली फिल्म ‘सिम्बा’ (240 करोड़) से काफी पीछे रही. जबकि ‘सूर्यवंशी’ में रोहित के तीनों बड़े हीरो थे. 

इसी तरह कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ जो थिएटर्स में 20 मई 2022 को रिलीज हुई, 19 जून को ओटीटी पर आ गई. और थिएटर्स में इसकी शानदार चल रही कमाई अचानक से स्लो हो गई. इन दोनों मामलों में मेकर्स को तो पूरा फायदा हो गया, मगर थिएटर्स की कमाई पर बड़ा असर पड़ा. ऊपर से बड़े स्टार्स की फिल्मों के लिए तो लोग फिर भी थिएटर्स गए, मगर बाकी फिल्मों को नुकसान होने लगा क्योंकि लोग इनके ओटीटी पर आने का इंतजार करने लगे. 

अब सिर्फ थिएटर्स में ही दिखेंगी आमिर खान की फिल्में? ओटीटी की दबंगई के जवाब में सुपरस्टार ने बनाया ये धांसू प्लान

(क्रेडिट: सोशल मीडिया)

जैसे- आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ और ‘अनेक’ थिएटर्स में रिलीज हुईं तो फ्लॉप हो गईं. जबकि एक महीने बाद ही जब ये फिल्में ओटीटी पर आईं तो जनता ने इनकी खूब तारीफ की. आखिरकार, 2022 में अनऑफिशियल रिपोर्ट्स में सामने आया कि अब प्रोड्यूसर्स और फिल्म प्रदर्शकों ने थिएट्रिकल और ओटीटी रिलीज के बीच कम से कम 8 हफ्ते का गैप रखने का फैसला किया. यहां ध्यान देने लायक ये है कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के थिएटर्स में आने से पहले ही जानकारी सामने आ चुकी थी कि इसकी डील नेटफ्लिक्स से हुई है. 

ये भी पढ़ें:-  ‘बाहुबली 2’-‘पठान’ को पटखनी दे ‘स्त्री 2’ निकली आगे, कलेक्शन के मामले में बनाया ये रिकॉर्ड, जारी है ताबड़तोड़ कमाई

अब सिर्फ थिएटर्स में ही दिखेंगी आमिर खान की फिल्में? ओटीटी की दबंगई के जवाब में सुपरस्टार ने बनाया ये धांसू प्लान

(क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को विवादों से तो जो नुकसान हुआ सो हुआ ही, मगर ‘ओटीटी पर तो आ ही जाएगी’ वाला फैक्टर भी है. 8 हफ्ते बाद जब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई तो जनता ने इसकी खूब तारीफ की. यानी जिन लोगों को फिल्म पसंद आई वो थिएटर्स में चले जाते, तो शायद फिल्म का भला ही हो जाता. मगर विवाद के चलते फिल्म के कंटेंट पर उठे सवालों ने भी लोगों के कदम रोक लिए. 

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की दबंगई

ये मामला फिल्म प्रदर्शन में पावर की रस्साकशी का भी है. लॉकडाउन में थिएटर्स कमजोर पड़े तो ओटीटी ने दम दिखा लिया. जब थिएटर्स ने जोर लगाया तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी फिसले और उन्होंने पलटवार किया. पिछले एक डेढ़ साल से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने अपनी डील में ये पॉइंट भी जोड़ दिया कि वो फिल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस से तय करेंगे कि इन्हें रिलीज करना है या नहीं. भले पहले डील तय हो गई हो. 

अक्टूबर 2023 में आई टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ थिएटर्स में बुरी तरह फ्लॉप हुई. नतीजा ये हुआ कि ये फिल्म आजतक नेटफ्लिक्स पर नहीं आई, जबकि डील हो चुकी थी. इसी तरह नेटफ्लिक्स अर्जुन कपूर-भूमि पेडनेकर की ‘द लेडी किलर’ भी रिलीज करने वाला था. लेकिन जब ये थिएटर्स में बुरी तरह फ्लॉप हो गई, तो नेटफ्लिक्स ने इसे रिलीज ही नहीं किया. आखिरकार मेकर्स ने 2 सितंबर 2024 को इसे यूट्यूब पर डाल दिया, जहां ये फ्री में देखी जा सकती है. हो सकता है कि ये मेकर्स की तरफ से नेटफ्लिक्स को ओटीटी डील से पीछे हटने का जवाब हो! 

आमिर खान कैसे बदलेंगे सिनेमा का ये पावर गेम?

पिंकविला की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, आमिर अपनी फिल्मों से जुड़े सभी पक्षों के साथ इस आईडिया पर विचार कर रहे हैं कि उनकी फिल्मों के डिजिटल राइट्स बेचे ही न जाएं. यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को फिल्म बेची ही न जाए. 

रिपोर्ट में इस डेवलपमेंट से जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘आमिर अपनी फिल्मों के डिजिटल राइट्स पहले से बेचना ही नहीं चाहते. उनका ये विजन है कि कम से कम 12 हफ्तों तक फिल्म को थिएटर्स के लिए एक्सक्लूसिव रखकर, सोशल कॉमेडी जॉनर को दोबारा जिंदा किया जाए.’ 

जहां एक तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बॉक्स ऑफिस देखने के बाद फिल्मों की रिलीज तय कर रहे हैं. वहीं अब आमिर भी अपनी फिल्म को थिएटर्स में मिले रिस्पॉन्स के आधार पर ही, उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बेचना चाहते हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर पर बिना ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लोगो के जरिए आमिर ये क्लियर मैसेज देना चाहते हैं कि ‘मेरा कंटेंट बड़े पर्दे पर एक्सपीरियंस कीजिए.’ 

वो उन दिनों को वापस लाना चाहते हैं जब दर्शकों को कोई आईडिया नहीं होता था कि फिल्म टीवी पर कब रिलीज होगी. अभी ये तय नहीं है कि आमिर ये काम अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ से ही करने वाले हैं या उसके बाद वाली फिल्मों से. मगर वो अपने सही प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और टीम मेंबर्स के साथ ये आईडिया डिस्कस कर चुके हैं. ‘सितारे जमीं पर’ 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top