All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

अभी तो लॉन्च भी नहीं हुआ ये स्मार्टफोन, दबदबा इतना कि 30 लाख लोगों ने पहले ही कर दिया ऑर्डर

कोई भी फोन पसंद आने के बाद अगर ये लोगों के बजट में हो तभी ऑर्डर किया जाता है. लेकिन एक ऐसा फोन भी है जो न अभी तक लॉन्च हुआ है और न ही इसकी कीमत का पता चला है, फिर भी इसे 30 लाख लोगों ने प्री-बुक कर लिया है.

ये भी पढ़ें– आ गया दुनिया का सबसे पतला फोन, सेल्फी के लिए मिलता है 40MP कैमरा, लैपटॉप और टैब की भी हुई एंट्री

Huawei आज यानी कि 10 सितंबर को चीन में अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस फोन का नाम Mate XT है और देखने में ये फोन अब तक का सबसे यूनीक फोन लगता है. कंपनी ने फोन को लॉन्च करने से पहले ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया था और इसके बुकिंग के आंकड़े को देख कर पता लग रहा है कि इस फोन का कितना बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.  कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के लिए 30 लाख से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिले हैं.

हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक न फोन लॉन्च हुआ है  और न ही कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा किया है. बावजूद इसके फोन की बंपर प्री-बुकिंग हुई है. प्री-ऑर्डर पेज से इस ट्रिपल फोल्डेबल के कुछ फीचर्स कंफर्म हुए हैं. पता चला है कि ये चीन में 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, और ये दो मेमोरी वेरिएंट, 16/512GB और 16GB/1TB में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें– आ रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला एक और 5G फोन, पहले वाले मॉडल को खूब पसंद कर चुके हैं लोग!

इस हफ्ते की शुरुआत में हुवावे ने एक टीज़र जारी किया था, जिसमें से पता चला था कि Mate XT एक चिकने, पतले डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा. इसे खोलने पर यूज़र्स को एक टैबलेट साइज़ की स्क्रीन मिलेगी, जो कि लगभग 10 इंच की हो सकती है.

कैसे हो सकते हैं फीचर्स
मेट XT किरिन 9 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस चिपसेट में हाई-एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर्स होने की उम्मीद की जा रही है. फोन के बैक पैनल में ‘अल्टीमेट डिज़ाइन’ ब्रांडिंग के साथ वेगन लेदर फिनिश मिलता है और स्मार्टफोन के चेसिस में गोल्ड फिनिश दिया गया है.

ये भी पढ़ें– 21,300 रुपये में लॉन्च हुआ 6,000mAh बैट्री और 8GB रैम वाला स्मार्टफोन

ऐसा माना जा रहा है कि हुआवेई का मेट XT फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में दूसरी कंपनियों को बड़ी टक्कर दे सकता है. खासतौर पर दक्षिण कोरिया के सैमसंग को इससे बड़ी चुनौती मिल सकती है.

मेट XT के कैसा कैमरा होगा इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है. हालांकि ऐसा लगता है कि ट्राई-फोल्ड में मेट X5 की तरह ही 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप स्नैपर हो सकता है. बाकी डिवाइस के असल फीचर्स और कीमत तो लॉन्च के बाद ही मालूम होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top