नई दुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जनवरी से अब तक पांच हजार 921 सैंपल की जांच में 303 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 89 मरीज सिर्फ सितंबर में मिले हैं। डेंगू के रफ्तार पकड़ने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने 50 टीम लार्वा सर्वे के लिए मैदान में उतारी हैं। बावजूद इसके डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। नगर निगम की टीम भी फोगिंग करने के साथ लार्वा मिलने वाले घरों में जुर्माना कर रही है।
ये भी पढ़ें:- रिश्वत के बदले मिल रही थी कंपनियों को ‘ग्रीन क्लीयरेंस’, सीबीआई ने रैकेट का किया भंडाफोड़
सरकारी आंकड़ों में 303 डेंगू पाजिटिव बताए जा रहे हैं, लेकिन निजी अस्पताल में भी मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं, उनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग तक नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से ज्यादा मरीज डेंगू से पीड़ित हैं। इतना ही नहीं जीआरएमसी और जिला अस्पताल के अलावा निजी लैब पर भी डेंगू की जांच की जा रही हैं। इनकी जानकारी भी मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य कार्यालय तक नहीं पहुंच पा रही है।
ऐसे में डेंगू की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। सोमवार को चार पाजिटिव में दो बच्चे, एक बच्ची व महिला शामिल: सोमवार को 73 सैंपल की जांच में चार पाजिटिव मरीज मिले। इनमें दो बच्चे, एक बच्ची व महिला शामिल है। पीड़ितों में तीन मुरार के निवासी है। मुरार क्षेत्र में अब तक सबसे ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। पाजिटिव मरीजों में एक वर्ष, पांच वर्ष व 33 साल के मरीज हैं।
ये भी पढ़ें:- 1,2,3 नहीं ट्रैक पर आ रही है 10 नई वंदे भारत ट्रेन, PM Modi 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी, देखें पूरा शेड्यूल
पाजिटिव मरीजों की जानकारी लेकर मलेरिया विभाग ने टीम को सर्वे के लिए मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। आज यहां हुई फागिंग की कार्रवाई: डेंगू की रोकथाम के लिए पाश इलाके लक्ष्मी बाई कालोनी, डीडी नगर, जाटव मोहल्ला, यादव मोहल्ला, लाइन नंबर दो, लाइन नंबर चार, लाइन नंबर पांच, रानीपुरा, कुशवाहा मोहल्ला, विनय नगर, ललितपुर कालोनी, किला गेट, वायुनगर में फागिंग कराई गई।
सर्वे के दौरान 38 जगहों पर मिला डेंगू का लार्वा
डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के मामले बढ़ने पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर मच्छर के लार्वा की जांच की जा रही है। इस क्रम में सोमवार को 38 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला। इस पर निगम के अमले ने 6100 रुपये का जुर्माना वसूल किया। उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव और किशोर चौहान द्वारा लोगों के घरों में जाकर डेंगू-मलेरिया के लार्वा की जांच की गई।
ये भी पढ़ें– GST Council Meeting 2024 : बीमा करवाने के वालों के लिए आज आ सकती है खुशखबरी, हो सकता है बड़ा ऐलान
इस दौरान लाइन नंबर चार, हजीरा, तानसेन नगर, तेल मिल के पीछे, किला रोड, विनय नगर, शब्द प्रताप आश्रम रोड, रामपुरी मोहल्ला, थाटीपुर, कंपू, बैरक क्वार्टर, कमल सिंह बाग, लक्ष्मीगंज आदि इलाकों में कई घरों में डेंगू और मलेरिया के लार्वा पाए गए, जिस पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में वार्ड 34, 37, 42 व 51 में डेंगू का लार्वा मिलने पर 2400 रुपये और ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर ने 1700 रुपये का जुर्माना वसूल किया।