New Hyundai ALCAZAR: हुंडई ने अपनी मोस्ट अवेडेट SUV अल्काजार को अपडेट के साथ लॉन्च किया. अपने सेगमेंट में नई कार का मुकाबला Mahindra XUV700, MG Hector Plus, Tata Safari जैसी गाड़ियों से है.
2024 Hyundai ALCAZAR Launched: हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेडेट SUV अल्काजार को अपडेट के साथ लॉन्च किया. नई कार को कंपनी ने 14.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर पेश किया है. थ्री-रो SUV- अपडेटेड हुंडई अल्काजार दो इंजन विकल्प- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ आता है. दोनों इंजन विकल्प के साथ मैनुअल और ट्रांसमिशन ट्रांसमिशन जोड़ा गया है. अपने सेगमेंट में नई कार का मुकाबला Mahindra Scorpio, Mahindra XUV700, MG Hector Plus, Tata Safari जैसी गाड़ियों से है.
ये भी पढ़ें– Hyundai Exter के दो नए वेरिएंट सनरूफ के साथ हुए लॉन्च, कीमत 7.86 लाख रुपये से शुरू
New Hyundai ALCAZAR: कीमत और बुकिंग
नई हुंडई अल्काजार टर्बो पेट्रोल की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू है. अपडेटेड अल्काजार डीजल ट्रिम 15.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है. नई कार के 4 वेरिएंट उपलब्ध हैं. नई अल्काजार दो सीटिंग अरेंजमेंट 6-सीटर और 7-सीटर के साथ आ रही है. अपडेटेड कार में लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं. नई हुंडई अल्काजार के लिए बुकिंग जारी है. गाहक इसके लिए टोकन खरीदकर आर्डर दे सकते हैं. टोकन की कीमत 25,000 रुपये रखी गई है.
Hyundai Alcazar: डिजाइन
अपडेटेड अल्काजार हुंडई की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है.इसमें स्प्लिट हेडलाइट क्लस्टर और H-आकार के कनेक्टेड LED DRL लगे हैं. सिग्नेचर क्वाड-बीम हेडलैंप एलईडी लाइटिंग के साथ आ रही है. हुड पर खास तरह की कैरेक्टर लाइन्स नजर आ रही है. फ्रंट फेशिया की बात करें तो ये नई स्किड प्लेट और ब्लैक कलर वाला फ्रंट ग्रिल के साथ आ रही है. इसमें अब एलईडी लाइटिंग के साथ सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें– Car Discount: मारुति, टाटा, महिंद्रा की गाड़ियों पर पैसे बचाने का मौका, सितंबर में किस कार पर कितनी है छूट? फुल डिटेल
नए अवतार में आई हुंडई अल्काजार में क्लैडिंग के साथ डबल टोन कलर देखने को मिलती है. इसमें बिल्कुल नया 18-इंच का डायमंड-कट अलॉय व्हील जोड़े गए हैं. कार के रियर डिजाइन को देखें तो इस वाले हिस्से में अपडेटेड बम्पर और स्किड प्लेट देखने को मिलता है. साथ ही नया स्पॉइलर और इंटीग्रेटेड स्टॉप लैंप नजर आ रहा है. नई कार अब बिल्कुल नए कनेक्टेड LED टेललैंप के साथ आता है.
डायमेंशन की बात करें तो हुंडई अल्काजार की लंबाई 4560 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी, उचाई 1700 मिमी और व्हीलबेस 2760 मिमी है.
ये भी पढ़ें– हीरो स्प्लेंडर में भी आ गए महंगी बाइक वाले फीचर्स, 73 Kmpl की जबरदस्त माइलेज, शाइन 100 से टक्कर
2024 Hyundai Alcazar: इंजन स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हम जानते हैं अपडेटेड हुंडई अल्काजार दो इंजन विकल्प- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ आता है.