All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Jammu Kashmir Election: दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त, 27 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024) के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त हो गई है। विधानसभा चुनाव के दूसरे पेज के लिए नामांकन जमा कराने वाले 27 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। अब 26 सीटों पर 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। बता दें कि दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर मतदान होगा।

ये भी पढ़ें:- रिश्वत के बदले मिल रही थी कंपनियों को ‘ग्रीन क्लीयरेंस’, सीबीआई ने रैकेट का किया भंडाफोड़

जम्मू कश्मीर निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण में बडगाम, गांदरबल, श्रीनगर, रियासी, राजौरी और पुंछ समेत छह जिलो में फैले 26 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होना है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या जिलावार बडगाम में सबसे ज्यादा है।

बडगाम में सबसे अधिक नौ उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है। श्रीनगर में छह, राजौरी व पुंछ में पांच-पांच और रियासी जिले में दो उम्मीदवारों ने चुनावी दंगल से हटने के लिए अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। जिला गांदरबल में एक भी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें:- 1,2,3 नहीं ट्रैक पर आ रही है 10 नई वंदे भारत ट्रेन, PM Modi 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी, देखें पूरा शेड्यूल

अब जिला श्रीनगर के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 93, जिला बडगाम के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 46, जिला गांदरबल के दो विधानसभा क्षेत्रों में 21, जिला राजौरी के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 34, जिला पुंछ के तीन विधानसभा क्षेत्रो में 34 और जिला रियासी के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 20 उम्मीदवार ही मैदान में हैं।

संबधित अधकारियों ने विधानसभा क्षेत्रवार ब्यौरा देते हुए बताया कि जिला रियासी के अंतर्गत गुलाबगढ़ (एसटी) छह, रियासी में सात और श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र में सात उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। जिला राजौरी के अंतर्गत कालाकोट-सुंदरबनी में 11, नौशेरा में पांच, राजौरी (एसटी) आठ, बुद्धल (एसटी) में चार और थन्नामंडी (एसटी) छह उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। जिला पुंछ के सुरनकोट (एसटी) में आठ, पुंछ हवेली में आठ और मेंढर (एसटी) अब नौ ही उम्मीदवार बचे हैं।

मेंगांदरबल जिले में कंगन (एसटी) में छह और गांदरबल विधानसभा क्षेत्र में 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। जिला श्रीनगर के हजरतबल में 13, खानयार में 10, हब्बाकदल में 16 ,लाल चौक में 10 , छन्नपोरा में आठ, जडीबल में 10, ईदगाह में 13 और सेंट्रल शाल्टेंग 13 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। जिला बडगाम में आठ, बीरवाह 12 , खानसाहिब में 10, चरार-ए-शरीफ में 10 और चाडूरा में छह उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

ये भी पढ़ें– GST Council Meeting 2024 : बीमा करवाने के वालों के लिए आज आ सकती है खुशखबरी, हो सकता है बड़ा ऐलान

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में शामिल 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन जमा कराने की समय सीमा पांच सितंबर 2024 को समाप्त हुई थी। इस दौरान 309 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा कराए थे। नामांकन पत्रो की जांच के दौरान 43 नामांकन पत्र रद हो गए थे और 266 उम्मीदवारो के नामांकन पत्र ही वैध पाए गए थे। आज 27 उम्मीदवारों ने नामाकन वापस ले लिया और अब 239 उम्मीदवार ही मैदान में हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top