All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI Fixed Deposit: एसबीआई की इन स्पेशल एफडी स्कीम में रिटर्न मिलेगा ताबड़तोड़

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अमृत वृष्टि नाम से एक नई एफडी स्कीम शुरू की है. इस स्कीम में भारतीय और NRI दोनों ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है. इससे पहले, SBI ने SBI अमृत कलश और SBI WeCare जैसी दूसरी स्कीम्स भी शुरू की थीं. SBI अमृत कलश योजना सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए है, जबकि SBI WeCare सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. SBI अमृत कलश योजना 400 दिनों तक चलती है. यह सामान्य नागरिकों को हर साल 7.10% इंटरेस्ट रेट देती है. वरिष्ठ नागरिक 7.60% का सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-   FD पर 9.1% तक ब्याज कमाने का मौका, एयरटेल फाइनेंस ने शुरू की है यह नई सर्विस

इस स्कीम में इन्वेस्ट करने की लास्ट डेट 30 सितंबर है. SBI की वेबसाइट के मुताबिक, ये इंटरेस्ट रेट 12 अप्रैल, 2023 से लागू हैं. SBI WeCare को खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है. यह रेगुलर इंटरेस्ट रेट पर 50 बेस डिजिट्स (BPS) का ज्यादा इंटरेस्ट रेट देता है. यह स्कीम नए डिपॉजिट और रेनोवेशन दोनों के लिए मौजूद है. यह भी 30 सितंबर तक वैलिड रहेगा. आइए कुछ SBI एफडी स्कीम्स पर नजर डालते हैं:

ये भी पढ़ें:-   Highest FD Rates: 1 से 3 साल की एफडी पर कहां मिल रहा सबसे अधिक रिटर्न, 35 से अधिक बैकों की लिस्ट देखकर करें फैसला

SBI Amrit Vrishti

अमृत ​​वृष्टि योजना 444 दिन की जमाराशि पर 7.25% इंटरेस्ट रेट देती है. वरिष्ठ नागरिक एक्स्ट्रा 0.50% इंटरेस्ट कमा सकते हैं. इन्वेस्टर्स इन डिपॉजिट पर लोन भी ले सकते हैं. इस स्कीम की लास्ट डेट 31 मार्च, 2025 है.

SBI Sarvottam

SBI सर्वोत्तम योजना बड़ी रकम जमा करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए है। यह रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट रेट देती है. 2 साल के लिए, इंटरेस्ट रेट 7.4% है और 1 साल के लिए, यह 7.10% है। वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत मिलता है. सर्वोत्तम (नॉन-कॉलेबल) ऑप्शन 1 करोड़ रुपए से लेकर 3 करोड़ रुपए तक की जमा राशि के लिए मिलता है.

ये भी पढ़ें:-   Car Loan: किस बैंक में मिल रहा है सबसे सस्ता कार लोन? किन डाक्युमेंट्स की पड़ेगी जरूरत? फुल डिटेल

SBI Green Rupee Term Deposit

SBI ने इको फ्रेंडली प्रोजेक्ट का सपोर्ट करने के लिए ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट शुरू किया है. इसमें 1111 या 1777 दिनों के लिए 6.65% इंटरेस्ट रेट और 2222 दिनों के लिए 6.40% इंटरेस्ट रेट मिलता है. वरिष्ठ नागरिक डिपॉजिट पीरियड के बेसिस पर 7.40% तक इंटरेस्ट कमाते हैं. इस स्कीम में इन्वेस्ट के लिए कोई समय सीमा नहीं है.

ये स्कीम्स अलग-अलग तरह के इन्वेस्टर्स की जरूरतों के लिए कई बेहतर ऑप्शन देती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top