All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

हनुमान मंदिर में फेंका गया पका हुआ मांस, झारखंड के धनबाद में भारी बवाल; पुलिस छावनी में इलाका तब्दील

crime

धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के चांच कोलियरी सीएमडब्ल्यूओ महावीर स्थान स्थित हनुमान मंदिर में पका हुआ मांस फेंके जाने के बाद मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। रात में ही किसी ने मांस का टुकड़ा मंदिर परिसर में फेंक दिया था। सुबह पूजा करने पहुंची कुछ महिलाओं ने इसे देखा। महिलाओं ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी। मुखिया व पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें– Gala Precision IPO Listing: 41% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद शेयरों पर बिकवाली का दबाव, चेक करें कारोबारी सेहत

इलाके में भारी बवाल

महावीर स्थान में देखते-देखते दोनों पक्ष के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना पर एग्यारकुंड अंचल के सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, एसडीपीओ रजत मणिक बाखला सहित निरसा-चिरकुंडा सर्किल की पुलिस पहुंची। एसडीओपी ने डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत भवन में दोनों पक्षों के लोगों की बैठक बुलाकर मामले का समाधान करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। कहा गया कि इससे पहले भी मंदिर में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

पुलिस छावनी में इलाका तब्दील

दूसरे पक्ष के लोगों पर पका मांस मंदिर में फेंकने का आरोप लगाया गया। आरोप है कि हाथ में डंडा लिए मोईन मियां और महिलाएं गाली-गलौज करने लगीं। इसके बाद दोनों ओर से हंगामा शुरु हो गया। समझाने पहुंचे पूर्व मुखिया अजय पासवान से भी दुर्व्यवहार किया गया। ग्रामीणों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मंदिर अध्यक्ष रामजी साव ने चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। 200 से अधिक ग्रामीणों ने भी संयुक्त हस्ताक्षर से आवेदन दिया है। मंदिर के आसपास पुलिस कैंप कर रही है।

ये भी पढ़ें– Bajaj Housing Finance : इश्यू साइज 6560 करोड़, 70 रुपये का शेयर, ये IPO बनेगा मुनाफे का सौदा, क्या है इसकी वजह

चार लोग हिरासत में

आरोप है कि पुलिस के समक्ष भी दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज की। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की सूचना कई थानों की पुलिस के साथ-साथ पूर्व मुखिया रिंटू पाठक, एकराम अंसारी, झामुमो नेता रामनाथ सोरेन, शिव मरांडी आदि भी पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीओपी रजत माणिक बाखला ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से लिखित शिकायत दी गई है। इसपर कार्रवाई की जाएगी।

एक परिवार पर महिलाओं पर फब्तियां कसने का आरोप

आरोप लगाया गया कि दुकान खोल कर एक परिवार के पुरुष सदस्य यहां से आने-जाने वाली महिलाओं व लड़कियों को गंदे इशारे कर फब्तियां कसता है। ये लोग समाज और देश विरोधी काम करते रहे हैं। महिलाओं को अगवा करने व दुष्कर्म करने एवं जान मारने की धमकी देते हैं। कुछ माह पहले घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया था। विरोध करने और प्रशासनिक कार्रवाई के भय से हटाया। इनकी करतूतों से कई परिवार भय के माहौल में हैं। इनकी धमकियों से कुछ परिवार पलायन करने का विचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें– आज खुलेगा PN Gadgil ज्वेलर्स का आईपीओ, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम, जानें 5 खास बातें

पांच नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ शिकायत

चिरकुंडा थाना को दिए गए शिकायत में मंदिर अध्यक्ष ने बताया है कि पास के मजीद मियां, मोईन मियां, रेहान मियां, गुलशन खातून, फैज मियां सहित अन्य 15-20 लोग मजीद मियां के भतीजे साहिल अंसारी के निकाह में आए हुए थे। मंदिर में पका हुआ मांस का टुकड़ा फेंक कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का षड्यंत्र किया। इसके पहले भी ऐसी हरकत की गई थी, लेकिन बुजुर्गों के हस्तक्षेप पर समझा कर मामला शांत कराया गया था। इस परिवार की संदिग्ध गतिविधि रही है। अपराधी किस्म के व्यक्ति का आना जाना लगा रहता है। गुलशन खातून पर दिल्ली में केस दर्ज है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top