All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

10 भैंसों का अपहरण कर चोरों ने मांगी फिरौती, दो लाख लेकर 5 लौटाईं

नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। सुमावली से भैंसों की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पीड़ितों की भैंसें चुरा ली थीं। चोरों ने छह महीनें चोरी की गई 5 भैंसो को दो लाख रुपए लेकर वापस किया। पांच भैंसे अब भी उनके कब्जे में हैं। मामले की शिकायत लेकर टीकतपुरा गांव के रहने वाले दिनेश सिंह गुर्जर एसपी से की है।

ये भी पढ़ें– भारत बनेगा दुनिया का सेमीकंडक्टर हब, ₹2.36 लाख करोड़ के निवेश से लगने जा रहे 6 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

6 महीने पहले भैंसें चोरी

दरअसल सुमावली थाना क्षेत्र के निवासी दिनेश गुर्जर मंगलवार को एसपी आफिस में हुई जनसुनवाई में पहुंचे और बताया, कि लगभग छह महीने पहले छारी के जंगल में बनी खिरकाई में उसकी भैंसाें को उदवंत पुरा गांव के रहने वाले रामराज गुर्जर ने अपने दो भाई बृजभान, मुंद्रावज और दो बेटे सोनू, छिन्नू के साथ मिलकर चोरी किया था।

ये भी पढ़ें– श्रद्धालुओं पर मेहरबान सरकार, हेलिकॉप्टर से केदारनाथ-माता वैष्णोदेवी की यात्रा होगी सस्ती, किराये पर GST घटाया

दो लाख रुपये लेकर पांच भैंसे छोड़ी

पीड़ित दिनेश गुर्जर के अनुसार, डेढ़ महीने पहले दो लाख रुपये की पनिहाई (फिरौती) लेकर पांच भैंसे छोड़ दीं। बाकी की पांच भैंसों को छोड़ने के लिए दो लाख रुपये और मांग रहे हैं। भैंस चोरी होने के मामले में सुमावली पुलिस ने केस दर्ज किया और जब फिरौती देकर पांच भैंसें छुड़ा लीं, तो पुलिस ने चोरों पर कार्रवाई करने के बजाय पांच भैसों की जब्ती मुझसे ही बता दी है।

ये भी पढ़ें– Train Cancelled: 27 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी ये 22 ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देखें लिस्ट

दिनेश गुर्जर ने एएसपी अरविंद ठाकुर को आवेदन देकर, पांच भैंसाें और फिरौती के दिए गए दो लाख रुपये को वापिस करने की गुहार लगाई है। एएसपी ठाकुर ने सुमावली थाना प्रभारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top