All for Joomla All for Webmasters
खेल

7 छक्के-52 रन… 273 का स्ट्राइक रेट, तूफानी बल्लेबाज का बेखौफ अंदाज, बेहरमी से की बॉलर्स की धुनाई

T20 फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड का कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में तूफानी अंदाज देखने को मिला. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने त्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए बैटिंग करते हुए छक्कों की बरसात कर दी.

Caribbean Premier League 2024 : T20 फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड का कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में तूफानी अंदाज देखने को मिला. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने त्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए बैटिंग करते हुए छक्कों की बरसात कर दी. दरअसल, सेंट लूसिया किंग्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच सीपीएल का 12वां मुकाबला खेला गया, जिसमें त्रिनबागो की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए सेंट लूसिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 187 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में त्रिनबागो ने 19.1 ओवर में ही 189 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें :- अकेला ही सेना के बराबर है भारत का ये खतरनाक गेंदबाज, सेलेक्टर्स ने अचानक टेस्ट टीम में चुना

पोलार्ड की कप्तानी पारी

सेंट लूसिया से मिले टारगेट का पीछा करते हुए त्रिनबागो की पारी एक समय पर लड़खड़ा रही थी, लेकिन पोलार्ड ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत का स्वाद चखाया. वह टीम की जीत सुनिश्चित करके ही नाबाद वापस लौटे. छठे नंबर पर बैटिंग करते आए इस दिग्गज ने आते ही छक्कों को बरसात कर दी. पोलार्ड ने 273 के बेहद घातक स्ट्राइक रेट से तूफानी अर्धशतक ठोका. उनकी इस पारी में 7 गगनचुंबी छक्के भी शामिल रहे. पोलार्ड ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की धुंआधार पारी खेली.

ये भी पढ़ें :- श्रीलंका ने इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट हराकर WTC में बिगाड़ दिया भारत का खेल? जानें प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

19वें ओवर में पलट दिया मैच

पोलार्ड ने पारी के 19वें ओवर में मैच पूरी तरह से त्रिनबागो के पक्ष में कर दिया, जब इस खूंखार बल्लेबाज ने चार छक्के ठोके. मैथ्यू फोर्ड के इस ओवर की शुरुआत डॉट बॉल से हुई. दूसरी गेंद पर पोलार्ड ने दनदनाता छक्का जमाया. तीसरी गेंद फिर डॉट रही. अगले तीन गेंदों पर पोलार्ड ने प्रचंड फॉर्म दिखाते हुए तीन बड़े शॉट खेल दिए, जिससे त्रिनबागो का स्कोर 185 रन पर पहुंच गया, जहां से जीत के लिए सिर्फ 3 रनों की जरूरत थी. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अकील होसैन ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें :- टेस्ट में बाबर आजम का ऐसा रिकॉर्ड, सचिन और कोहली नहीं आस पास, द्रविड़ का नाम लिस्ट में शामिल

त्रिनबागो की दूसरी जीत

कैरेबियन प्रीमियर लीग में पोलार्ड की टीम की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है. त्रिनबागो की टीम अंकतालिका में 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम हैं, जिसने तीन मैच खेलते हुए सभी में जीत दर्ज की है और उसके 6 अंक हैं. दूसरे पायदान पर बारबाडोस रॉयल्स है, जिसमें दो मैच खेलते हुए दो जीत के साथ चार अंक अर्जित कर लिए हैं. 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कान्स (4 अंक), सेंट लूसिया किंग्स (4 अंक) और सेंट किट्स एन्ड नेविस पैट्रियोट्स (2 अंक) क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top