Delhi Monsoon Update दिल्ली में मानसून की बारिश (Delhi Rain) का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। आज सुबह से ही राजधानी समेत पूरे एनसीआर इलाके में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। दिल्ली नोएडा समेत कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई तो कहीं पर अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें– श्रद्धालुओं पर मेहरबान सरकार, हेलिकॉप्टर से केदारनाथ-माता वैष्णोदेवी की यात्रा होगी सस्ती, किराये पर GST घटाया
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Rain Update: मानसून को जाने में कुछ समय बचे हैं, लेकिन वह फिलहाल सक्रिय बना हुआ है। IMD की मानें तो आमतौर पर 17 सितंबर के आसपास इसकी विदाई होने लगती है, लेकिन इस बार इसके थोड़ा लंबा खिंचने के संकेत दिख रहे हैं। इसीलिए दिल्ली में वर्षा का दौर लगातार जारी है।
NCR में कई जगह बारिश शुरू तो कहीं बन रहे काले बादल
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है। इन सबके बीच आज सुबह से ही राजधानी समेत पूरे एनसीआर इलाके में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। दिल्ली, नोएडा समेत कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई तो कहीं पर अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें– Train Cancelled: 27 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी ये 22 ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देखें लिस्ट
मंगलवार को भी हुई थी बारिश जिसके बाद सड़क बनी दरिया
फरीदाबाद में सुबह से ही वर्षा हो रही है। वहीं बात अगर साइबर सिटी गुरुग्राम की करें तो वहां भी आकाश में काले बादल छाए हुए हैं। जो किसी भी समय बारिश होने के संकेत दे रहे हैं। बारिश के बाद ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
ये भी पढ़ें:- अब सिर्फ थिएटर्स में ही दिखेंगी आमिर खान की फिल्में? ओटीटी की दबंगई के जवाब में सुपरस्टार ने बनाया ये धांसू प्लान
इससे पहले मंगलवार को शाम में दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद सड़कें दरिया बन गई। देर रात तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।
झमाझम वर्षा से शहर के कई स्थानों पर जलभराव
नोएडा : शहर में झमाझम वर्षा हो रही है। बीते कई दिन से लगातार वर्षा के कारण न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। बल्कि वायु प्रदूषण से भी लगातार राहत मिल रही है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:- दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म
हालांकि लगातार हो रही वर्षा के कारण के कारण शहर में कई जगह जलभराव के बाद लगने वाले जाम की समस्या भी बरकरार है। शहर के प्रमुख चौराहों पर जलभराव के कारण व्यस्त समय में ट्रैफिक जाम (Rain Traffic Jam) की समस्या हुई।