Earthquake News: भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया गया कि पाकिस्तान के पेशावर, इस्लामाबाद और लाहौर और भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में झटके महसूस किए.
ये भी पढ़ें:- माधबी पुरी बुच पर हिंडनबर्ग का एक और खुलासा, कहा- SEBI चीफ रहते हुए 4 कंपनियों से लिया पेमेंट, बताए नाम
नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में जोरदार भूकंप आया है. यूपी से लेकर कश्मीर तक धरती कांपी है. भूकंप के ये झटके हरियाणा, पंजाब से लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक में महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केद्र पाकिस्तान था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी.
बताया गया कि बुधवार को दोपहर में उत्तर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान के पेशावर, इस्लामाबाद और लाहौर में भी झटके महसूस किए गए हैं. वहीं, भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में धरती हिली है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, पाकिस्तान में 12 बजकर 58 मिनट पर यह भूकंप आया था. इसके झटके ही भारत और अफगानिस्तान में महसूस किए गए. इस भूकंप का सेंटर पंजाब के अमृतसर से 415 किलोमीटर पश्चिम पाकिस्तान में था.
ये भी पढ़ें:- Toll Tax Free: कार वालों को हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर नहीं देना होगा टोल टैक्स! गडकरी ने सुना दी यह खुशखबरी
अगर भूकंप आए तो क्या करें और क्या न करें
- अगर भूकंप आए और झटके महसूस हो तो आप घर में मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. हल्के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं.
- अगर आप हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप आने पर घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो इमारत के नीचे आएं.
- भूकंप आने पर इमारतों या किसी बड़े आकार की चीजों से दूर रहें.
- अगर भूकंप आए तो लिफ्ट का यूज न करें. .
- बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों.
- भूकंप के दौरान आप ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें. वाहन किसी खुली जगह पर खड़ी करें.
- घर के सभी बिजली स्विच, गैस, लाइट आदि को बंद कर दें.
- भूलकर भी घर के दरवाजों, खिड़की के पास ना खड़े हों. खासकर शीशे की खिड़कियां, दरवाजों से दूर ही रहें. इनके टूटने का खतरा रहता है.
- भूकंप के झटके बंद हो जाएं तो तुरंत घर की खिड़कियों, दरवाजों को ना खोलें. कई बार ये झटकों से क्रैक हो जाते हैं, जो पता नहीं चलता है.
- घर के किसी भी बिजली के सामान को ना चलाएं. स्विच बोर्ड को ऑन-ऑफ ना करते रहें.