All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold-Silver Price: महंगाई के आंकड़ों से पहले एमसीएक्स पर सोना-चांदी में तेजी, आपके शहर में अब इतना हुआ भाव

gold__pexels

घरेलू बाजार में कीमती धातुओं के भाव में आज बुधवार को तेजी देखी जा रही है. एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में सोना और चांदी दोनों कीमती धातुओं के भाव शुरुआती कारोबार में चढ़े हुए हैं.

एमसीएक्स पर सोना-चांदी के भाव

एमसीएक्स पर सुबह 10:20 बजे 4 अक्टूबर की डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में करीब 0.20 फीसदी की तेजी देखी जा रही थी. वायदा कारोबार में सोना सुबह 72,059 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह 5 दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी का वायदा सौदा भी मजबूती के साथ शुरुआती सेशन में 84,107 रुपये प्रति किलोग्राम बोला जा रहा था.

ये भी पढ़ें:- सुजलॉन को मिला भारत का सबसे बड़ा ऑर्डर, शेयरों में उछाल, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

इस कारण आज चढ़े हैं भाव

घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी ऐसे समय आई है, जब उनके भाव विदेशी बाजार में भी चढ़े हुए हैं. आज शुरुआती कारोबार में आई तेजी के लिए मुख्य रूप से विदेशी संकेतों को ही जिम्मेदार माना जा रहा है. दरअसल अमेरिका में खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं. उससे पहले बाजार में अनिश्चितता को देखते हुए बड़े निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोना और चांदी को खरीद रहे हैं, जिससे भाव तेज हुए हैं.

विदेशी बाजार में आज सोना-चांदी

कमॉडिटी एक्सचेंज सेंटर यानी कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर (दिसंबर 2024 कॉन्ट्रैक्ट) 0.20 फीसदी की बढ़त लेकर 2,548.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह चांदी (सिल्वर कॉमेक्स दिसंबर 2024 कॉन्ट्रैक्ट) 0.60 फीसदी के फायदे के साथ 28.785 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी.

ये भी पढ़ें:- कैंसर की दवा और नमकीन पर घटा GST, हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स कटौती कब? पढ़िए GST काउंसिल की मीटिंग में क्या-क्या हुआ?

प्रमुख शहरों में आज सोने के भाव (Gold Price Today):

  • बेंगलुरू: 73,519 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चेन्नई: 73,806 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • दिल्ली: 73,519 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • कोलकाता: 73,375 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • मुंबई: 73,447 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • पुणे: 73,231 रुपये प्रति 10 ग्राम

प्रमुख शहरों में आज चांदी के भाव (Silver Price Today): 

  • चेन्नई: 91,100 रुपये प्रति किलोग्राम
  • मुंबई: 86,100 रुपये प्रति किलोग्राम
  • दिल्ली: 86,100 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कोलकाता: 86,100 रुपये प्रति किलोग्राम
  • पटना: 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम

ये भी पढ़ें:- 11 सितंबर के लिए पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ या सस्ता? तेल कंपनियों ने जारी कर दिए ताजा भाव

आगे भी भाव तेज रहने की उम्मीद

विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में कीमती धातुओं (सोना और चांदी) के भाव में तेजी बरकरार रह सकती है. अमेरिका में फेडरल रिजर्व के द्वारा आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है, बुलियंस को उससे फायदा हे सकता है. घरेलू बाजार में आने वाले दिनों में वैवाहिक सीजन शुरू होने से नई डिमांड निकल सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top