All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PPF के नए नियम: आपके अकाउंट्स में होंगे कई बड़े बदलाव, यहां जानिए सबकुछ

EPF PPF

हाल ही में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जो भारत में एक लोकप्रिय टैक्स सेविंग निवेश है. ये नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे और इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि अगर अकाउंट्स नियमित नहीं हैं तो क्या होगा. इन नियमों का उद्देश्य PPF के अनियमित खातों को सुधारना है और यह स्पष्ट करना है कि अनियमित खातों के मामले में ब्याज कैसे मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Gala Precision IPO Listing: 41% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद शेयरों पर बिकवाली का दबाव, चेक करें कारोबारी सेहत

आइए, यहां पर समझते हैं कि खाता अनियमित कब होता है?

एक से अधिक अकाउंट्स: अगर आपके नाम पर एक से अधिक PPF अकाउंट्स हैं, तो सभी अतिरिक्त अकाउंट्स अनियमित माने जाएंगे.

अधिक जमा राशि: अगर आपके PPF खातों में सालाना 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा हैं, तो अतिरिक्त राशि के लिए अकाउंट्स अनियमित होंगे.

ये भी पढ़ें– Bajaj Housing Finance : इश्यू साइज 6560 करोड़, 70 रुपये का शेयर, ये IPO बनेगा मुनाफे का सौदा, क्या है इसकी वजह

सालाना योगदान की कमी : अगर आप हर साल न्यूनतम योगदान नहीं करते हैं, तो खाता अनियमित हो जाएगा.

अनियमित खातों पर कितना ब्याज मिलता है?

नई ब्याज दर: अनियमित खातों पर अब 4.0% सालाना ब्याज मिलेगा, जो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (POSA) की ब्याज दर के बराबर है.

अधिक जमा राशि की वापसी: 1 अक्टूबर से, अनियमित खातों में जमा की गई अतिरिक्त राशि बिना ब्याज के वापस की जाएगी.

ये भी पढ़ें– आज खुलेगा PN Gadgil ज्वेलर्स का आईपीओ, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम, जानें 5 खास बातें

नाबालिगों के अकाउंट्स पर कितनी मिलता है ब्याज?

ब्याज दर: नाबालिगों के अनियमित खातों पर भी POSA की दर से ब्याज मिलेगा, जब तक वह 18 साल के नहीं हो जाते. इसके बाद ब्याज की गणना नए स्टैंडर्ड के आधार पर की जाएगी.

एक से अधिक खातों पर ब्याज: अगर आपके पास एक से अधिक PPF अकाउंट्स हैं, तो ब्याज केवल प्राथमिक अकाउंट्स पर मिलेगा. अतिरिक्त खातों का बैलेंस प्राथमिक अकाउंट्स में मिला दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें– भारत बनेगा दुनिया का सेमीकंडक्टर हब, ₹2.36 लाख करोड़ के निवेश से लगने जा रहे 6 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

NRIs के लिए क्या नियम हैं?

NRIs के अकाउंट्स: अनियमित PPF खातों पर NRIsको POSA की दर से ब्याज मिलेगा, लेकिन यह ब्याज 30 सितंबर तक ही मिलेगा. इसके बाद कोई भी एक्सटेंशन नहीं मिलेगा.

ये बदलाव PPF खातों को बेहतर तरीके से समझने और मैनेज करने में मदद करेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top