All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Radha Ashtami 2024 Wishes: अपनों को भेजें राधा अष्टमी की शुभ संदेश, खुशियों से भर जाएगी झोली

radhashtami

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में इस साल राधा जी जन्मोत्सव (Radha Ashtami 2024) बुधवार 11 सितम्बर 2024 को मनाया जा रहा है। राधा जी के बिना भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी मानी जाती है। चलिए इस खास अवसर पर पढ़ते हैं राधा अष्टमी के शुभ संदेश।

ये भी पढ़ें– SBI Fixed Deposit: एसबीआई की इन स्पेशल एफडी स्कीम में रिटर्न मिलेगा ताबड़तोड़

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भगवान श्रीकृष्ण के नाम से पहले राधा जी की नाम लिया जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि केवल राधा नाम जपने से ही भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में आप राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2024 Greeting) के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों, मित्रों और परिवारजनों को राधा अष्टमी की शुभकामना संदेश भेजकर उनके लिए यह पर्व और भी खास बना सकते हैं।

राधा अष्टमी की शुभकामनाएं (Happy Radha Ashtami 2024 Messages)

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,

जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई,

राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

बैकुंठ में भी न मिले जो वो सुख,

कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है,

कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे,

समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।

राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें– यूनियन बैंक 333 दिन की FD पर दे रहा जबरदस्त रिटर्न, जानें इस स्कीम से जुड़ी 5 बड़ी बातें

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,

दुनियां को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था

राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से.

कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी।

कृष्ण को तान पे,नाच नचावें.जय श्री राधे कृष्णा

राधा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

राधा की चाहत है कृष्णा

उसके दिल की विरासत है कृष्णा

चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्णा

दुनिया तो फिर भी यही कहती है

राधा अष्टमी की आपको बहुत बधाई

ये भी पढ़ें– अगले साल बंद हो जाएगी ये स्‍कीम, महिलाओं को देती है तगड़ा ब्‍याज, जानें ₹1,00,000 जमा किए तो कितने मिलेंगे?

एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी

जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी  

राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन

तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन

राधा अष्टमी  2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे

एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे

ये भी पढ़ें–  Pitru Paksha Dates 2024: पितृपक्ष कब से हो रहा शुरू? श्राद्ध को लेकर अभी से नोट कर लें ये जरूरी बातें

राधा अष्टमी  2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

राधा के हृदय में श्री कृष्ण

राधा की साँसों में श्री कृष्ण

राधा में ही हैं श्री कृष्ण

इसीलिए दुनिया कहती हैं

राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top