All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

7 हजार रुपये से कम के तीन शानदार फोन, मिलेगी 8GB तक की रैम, मेन कैमरा 50MP तक का

Poco C65

कम बजट में दमदार परफॉर्मेंस वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए जबर्दस्त ऑप्शन लेकर आए हैं। यहां हम आपको अमेजन इंडिया पर 7 हजार रुपये से कम में मिल रहे टॉप 3 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। ये धांसू फोन 8जीबी तक की रैम के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें आपको 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा भी देखने को मिलेगा। खास बात है कि ये फोन बिना किसी ऑफर 7 हजार रुपये से कम की कीमत में मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इन फोन्स के बारे में।

ये भी पढ़ें:- Jiophone Prima 2: कर्व्ड डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा 4G Phone लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टेक्नो पॉप 8

4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 6899 रुपये है। कंपनी इस फोन में मेमरी फ्यूजन फीचर दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 8जीबी तक की हो जाती है। फोन में आपको पावरफुल आक्टा-कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। कंपनी का यह हैंडसेट 12 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

ये भी पढ़ें– अभी तो लॉन्च भी नहीं हुआ ये स्मार्टफोन, दबदबा इतना कि 30 लाख लोगों ने पहले ही कर दिया ऑर्डर

पोको C65

4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 6,998 रुपये का मिल रहा है। इस फोन में आपको 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक एआई लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है।

ये भी पढ़ें– 21,300 रुपये में लॉन्च हुआ 6,000mAh बैट्री और 8GB रैम वाला स्मार्टफोन

रेडमी A3x

3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 6949 रुपये का मिल रहा है। फोन में 3जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 6जीबी तक की हो जाती है। फोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का एआई ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। रेडमी के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top