All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ayushman Card Rule Change: किसको मिलेगा 5 लाख का कवरेज, एक परिवार के कितने लोग बनवा सकते हैं कार्ड, जानें- नियम में क्या हुए बदलाव?

Ayushman Bharat Yojana: इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को हर साल 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाता है. ये भारत में लगभग 55 करोड़ व्यक्तियों और 12.34 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाता है.

Ayushman Card Rule Change: केंद्र सरकार ने बुधवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) में कुछ बदलाव किए हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी आय वर्गों के लोगों के लिए आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दे दी जिससे करीब छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- PM Modi ने 6 करोड़ बुजुर्गों को दे दी सबसे बड़ी गुड न्यूज, बिल्कुल मुफ्त होगा ₹5 लाख तक का इलाज

इस कदम से 4.5 करोड़ परिवारों के छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा. सरकार ने कहा कि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा. आपको बताते हैं कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र कौन हैं और नियमों में क्या बदलाव किया गया है.

आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है. इस योजना में आयुष्मान कार्ड बनता है और इसके बाद इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है. सरकार हर साल आपको इतना कवर देती और पूरा खर्च उठाती है.

ये भी पढ़ें– PPF के नए नियम: आपके अकाउंट्स में होंगे कई बड़े बदलाव, यहां जानिए सबकुछ

जानें आयुष्मान भारत योजना के बारे में

  • सरकार ने स्पष्ट किया कि 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं, वे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे.
  • योजना के दायरे में पहले से ही आने वाले परिवारों के 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त ‘टॉप-अप कवर’ मिलेगा. (जिसे उन्हें परिवार के उन अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं).
  • हालांकि, अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं जैसे कि केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के तहत कवर किए गए वरिष्ठ नागरिकों को अपनी मौजूदा बीमा योजना या आयुष्मान भारत योजना के बीच चयन करना होगा.
  • एक परिवार में कितने लोग बनवा सकते हैं कार्ड- इस सरकारी योजना में जरूरतमंदों को सहूलियत देते हुए ऐसी कोई लिमिट तय नहीं की गई है. यानी एक परिवार के जितने चाहे उतने लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, लेकिन ये सभी पारिवारिक सदस्य इस योजना के लिए पात्र होने चाहिए.
  • कौन ले सकता है इस योजना का लाभ- इस योजना की पात्रता के बारे में बात करें, तो ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले, निराश्रित या फिर आदिवासी, अनुसूचित जाति या जनजाति के दिव्यांग या जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं या दिहाड़ी मजदूरी करके जीवन बसर करने वाले सभी लोग इस योजना के तहत पात्र हैं.
  • कैसे चैक करें पात्रता- आप ऑनलाइन पात्रता की जानकारी हासिल कर सकते हैं. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं फिर होमपेज पर ‘Am I Eligible’ ऑप्शन क्लिक करें. इसके बाद आपको 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर सब्मिट करना होगा. फिर नंबर पर आए OTP मांगे गए स्थान पर भरें. अब अपना राज्य चुनें, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर डालें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पूरी डिटेल आ जाएगी कि आप पात्र हैं या नहीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top