All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Jiophone Prima 2: कर्व्ड डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा 4G Phone लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

रिलायंस जियो ने अपने नये 4G स्मार्टफोन JioPhone Prima 2 को भारत में चुपके से लॉन्च कर दिया है। यह एक 4G फीचर फोन है। मतलब इसमें आपको टच की जगह की-पैड का ऑप्शन दिया जाएगा। लेकिन सबसे अच्छी बात है कि इस फीचर फोन में स्मार्टफोन जैसे ऐप्स और पेमेंट का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया और यूट्यूब को चला पाएंगे। हालांकि सवाल उठता है कि आखिर फोन में अलग क्या है? जबकि यह फोन पहले से मार्केट में उपलब्ध है, तो बता दें कि JioPhone Prima 2 में कई मामलों में पहले से अलग है?

ये भी पढ़ें– 21,300 रुपये में लॉन्च हुआ 6,000mAh बैट्री और 8GB रैम वाला स्मार्टफोन

फोन में क्या है पहले से अलग?

JioPhone Prima 2 में पहली बार क्वॉलकॉम चिपसेट दी गई है,जिससे फोन पहले से काफी पावरफुल हो गया है। अगर फोन में बदलाव की बात करें, तो इसमें क्वॉलकॉम चिपसेट के अलावा 2.4 इंच की कर्व्ड स्क्रीन दी जाएगी। इसके अलावा फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इससे सीधे वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे।

JioPhone Prima 2 4G की कितनी है कीमत?

नए JioPhone Prima 2 4G की कीमत 2,799 रुपये है। फोन को अमेजन वेबसाइट पर बिक्री के उपलब्ध कराया गया है। वैसे फोन की अमेजन वेबसाइट पर MRP 4,199 रुपये है। अगर बैटरी की बात करें, तो फोन में आपको 2000mAh की बैटरी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें– अभी तो लॉन्च भी नहीं हुआ ये स्मार्टफोन, दबदबा इतना कि 30 लाख लोगों ने पहले ही कर दिया ऑर्डर

मिलेगा स्मार्टफोन जैसे सारे ऐप्स का सपोर्ट

JioPhone Prima 2 में यूजर्स YouTube video, Google Voice assistant और फेसबुक का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा फीचर फोन से JioPay ऐप के इस्तेमाल से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। साथ ही क्यूआर कोर्ड स्कैन करके भी पेमेंट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा वॉइस मैसेज, ग्रुप चैट और फोटो और वीडियो को शेयर करने के लिए JioChat ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें– नए iPhone 16 के आते ही धड़ाम से गिर गई इन 3 आईफोन की कीमत, अब अपना शौक पूरा कर सकेंगे फैंस

JioPhone Prima 2 में मिलेंगे ये स्मार्ट फीचर्स

इस फोन में यूजर्स लाइव टीवी चैनल देख पाएंगे। इसके अलावा जियो टीवी ऐप की मदद से मूवी, न्यूज देख पाएंगे। वही जियोसिनेमा ऐप की मदद से मूवी और स्पोर्ट मैच देख पाएंगे. JioPhone Prima में आपको 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही FM रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक, एलईडी टॉर्च की सुविधा दी जाएगी। फोन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम ‎kaiOS 2.5.3 पर काम करेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top