All for Joomla All for Webmasters
समाचार

NASA ने दिखाया ब्रह्मांड का अद्भुत नजारा, तस्वीरें देखकर बोले यूजर्स- इतना भी सुंदर कुछ हो सकता है क्या?

नासा अक्सर ब्रह्मांड की बेहद खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करता रहता है। इन तस्वीरों के जरिए लोगों को यूनिवर्स की झलक भी देखने को मिलती है। कई बार यह तस्वीरें काफी दिलचस्प होती हैं तो कई बार ऐसी होती हैं कि देखकर लोग दंग रह जाते हैं। अब नासा ने रेड स्पाइडर नेबुला की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि नेबुला क्या होता है? तो आपको बता दें कि यह गैस और डस्ट का एक बड़ा बादल है, जो अंतरिक्ष में तारों के बीच तैरता रहता है।

ये भी पढ़ें– Ghaziabad Circle Rate Hike : नया सर्किल रेट लागू, इंदिरापुरम, कौशांबी और वैशाली में कितना बढा रेट? जानिए

रेड स्पाइडर नेबुला की यह तस्वीरें बेहद दिलचस्प है। यह एक प्लैनटरी नेबुला है जो पृथ्वी से 3000 लाइट ईयर दूर है। यह सबसे हॉट स्टार में एक है जो 62 अरब मील तक शॉकवेब बनाती है। यह स्पाइडर मकड़ी के पैर की तरह का आकार बनाती है। साथ ही बैकग्राउंड को रोशनी के सफेद बिंदु के साथ देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें– 21,300 रुपये में लॉन्च हुआ 6,000mAh बैट्री और 8GB रैम वाला स्मार्टफोन

बेहद खूबसूरत तस्वीर

View this post on Instagram

A post shared by NASA (@nasa)]]>

यह तस्वीर यूजर्स को काफी पसंद आ रही है। इसे अब तक 6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इसे नासा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल @nasa पर शेयर किया गया है। नासा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में इससे जुड़ी सारी डीटेल शेयर की है और इमेज विवरण में बताया है कि यह हॉट गैस का ऑरेंज वेब है।

ये भी पढ़ें– अभी तो लॉन्च भी नहीं हुआ ये स्मार्टफोन, दबदबा इतना कि 30 लाख लोगों ने पहले ही कर दिया ऑर्डर

यूजर्स को पसंद आई तस्वीर

पांच दिन पहले शेयर की गई इस तस्वीर पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- क्या इस रेड नेबुला का कुछ और भी नाम है। क्या इसका कुछ और भी ऑरिजन है। यही सिर्फ एक स्पाइडर है जिससे मुझे प्यार है। दूसरे ने लिखा है- पहली तस्वीर तो बेबी ड्रैगन की लग रही है।

ये भी पढ़ें– नए iPhone 16 के आते ही धड़ाम से गिर गई इन 3 आईफोन की कीमत, अब अपना शौक पूरा कर सकेंगे फैंस

यूनिवर्स का दिल

तीसरे यूजर ने लिखा है- क्या परफेक्शन है। चौथे यूजर ने लिखा है- यह एक फोनिक्स की तरह लगता है। पांचवे ने लिखा है- यह यूनिवर्स की दिल की तरह लग रहा है। कई यूजर्स ने तस्वीर का अपना वर्जन भी निकाल लिया है। कई यूजर्स को यह तस्वीर ड्रैगन, शॉर्क, मछली आदि की लग रही है। वैसे आप इस तस्वीर को देखकर क्या कहना चाहेंगे? अपनी राय जरूर कमेंट करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top