All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एलआईसी ने IRCTC में बढ़ाया स्‍टेक, 1.61 करोड़ शेयर खरीदकर इतनी हो गई ह‍िस्‍सेदारी

IRCTC Share Price: एलआईसी की तरफ से आईआरसीटीसी (IRCTC) में ह‍िस्‍सेदारी खरीदे जाने के बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है. इसके साथ ही आईआरसीटीसी का शेयर एक प्रत‍िशत चढ़कर 931 रुपये पर पहुंच गया.

LIC Buys IRCTC Share: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा द‍िया है. इसके बाद एलआईसी की आईआरसीटीसी में ह‍िस्‍सेदारी बढ़कर 9.3 प्रतिशत हो गई है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की इंश्‍योरेंस कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा क‍ि इंड‍ियन रेलवे कैटर‍िंग एंड टूर‍िज्‍म कार्पोरेशन (IRCTC) में कंपनी की हिस्सेदारी 16 दिसंबर, 2022 से लेकर 11 सितंबर, 2024 के दौरान ओपन मार्केट में लेनदेन के जरिये 2.02 प्रतिशत बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें– शुक्रवार को मिल गई बड़ी राहत? क्या बदल गए पेट्रोल और डीजल के भाव, जानिए आपके शहर का हाल

2 प्रत‍िशत की ह‍िस्‍सेदारी बढ़ाई

इंश्‍योरेंस कंपनी ने कहा, ‘एलआईसी (LIC) ने आईआरसीटीसी के इक्‍व‍िटी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी को 5,82,22,948 शेयर (7.28 प्रतिशत) से बढ़ाकर 7,43,79,924 शेयर (9.29 प्रतिशत) कर दिया है.’ इस तरह एलआईसी ने आईआरसीटीसी के 16,156,976 शेयर की खरीदारी की है.  एलआईसी ने कहा क‍ि उसने रेलवे की एक छोटी सरकारी कंपनी (मिनी रत्‍न) में अपनी हिस्सेदारी 16 दिसंबर, 2022 से 11 सितंबर, 2024 के बीच 2.02% बढ़ा ली है. यह हिस्सेदारी उसने खुले बाजार से शेयर खरीदकर बढ़ाई है.

ये भी पढ़ें– Ghaziabad Circle Rate Hike : नया सर्किल रेट लागू, इंदिरापुरम, कौशांबी और वैशाली में कितना बढा रेट? जानिए

प्रमोटर्स की ह‍िस्‍सेदारी 62.4 प्रत‍िशत
आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयरहोल्‍ड‍िंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की ह‍िस्‍सेदारी 62.4 प्रत‍िशत की है. इसके अलावा पब्‍ल‍िक शेयरहोल्‍ड‍िंग 37.60 प्रत‍िशत की है. कंपनी के प्रमोटर में प्रेसीडेंट ऑफ इंड‍िया के पास 62.4 प्रत‍िशत शेयर यानी कुल 49,91,72,170 शेयर हैं. आपको बता दें आईआरसीटी एक मिनीरत्‍न कंपनी है. कंपनी के पास देशभर में रेलवे स्‍टेशन और ट्रेनों में ऑनलाइन रेलवे ट‍िकट बुक‍िंग, खानपान की सर्व‍िस को मैनेज करने का अध‍िकार है.

ये भी पढ़ें– PM Surya Ghar Yojana: 13000 का बि‍जली ब‍िल घटकर रह गया 900 रुपये, सरकार की इस योजना से लोगों को बड़ा फायदा

शेयर का हाल
भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) का शेयर एक द‍िन पहले बीएसई में 18.35 रुपये (1.81%) बढ़कर 1,031.45 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 597.65 रुपये और हाई लेवल 1,221.50 रुपये है. इसके साथ ही एलआईसी का मार्केट कैप 6,52,391 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा आईआरसीटीसी के शेयर में भी तेजी देखी गई और यह करीब एक प्रत‍िशत चढ़कर 931 रुपये पर पहुंच गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top