पतंजलि फूड्स के शेयरों में ब्लॉक डील के बाद कंपनी का स्टॉक 4 फीसदी तक टूट गया. इस लार्ज डील में 2223 करोड़ रुपये में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई है.
ये भी पढ़ें– Share Market Close: 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा बाजार, सभी सेक्टर हरे निशान पर हुए बंद
नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली कंपनी में पतंजलि फूड्स के शेयरो में एक बड़ी लार्ज डील हुई है. इस ब्लॉक डील में 1.2 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ, जिसकी कीमत 2223 करोड़ रुपये रही. आज सुबह हुए इस बड़े सौदे के बाद शेयर में करीब 4 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. पतंजलि फूड्स का शेयर 1885 रुपये के स्तर पर खुला और 1896 का हाई लगाकर 1850 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. इससे पहले, CNBC-TV18 ने बताया था कि पतंजलि समूह ब्लॉक ट्रेड के जरिए 240 मिलियन डॉलर तक जुटाने की तैयारी में है. इसमें ₹1,815 प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर पतंजलि फर्मों में 3% स्टैक सेल शामिल है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक डील में प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी बेची है.
ये भी पढ़ें– PN Gadgil Jewellers IPO Subscription: अंतिम दिन तक 59 गुना सब्सक्राइब, GMP में उछाल
कितना है पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप?
2019 में पतंजलि फूड्स ने ₹4,350 करोड़ में रुचि सोया इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया था. इस साल जुलाई 2024 में, पतंजलि फूड्स ने ₹1,100 करोड़ में पतंजलि आयुर्वेद के नॉन-फूड बिजनेस का अधिग्रहण करके और विस्तार किया.
पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप 67,535.57 करोड़ रुपये है. जनवरी से अब तक शेयरों ने 2024 में 18.99 प्रतिशत रिटर्न दिया है. पतंजलि आयुर्वेद की सह-स्थापना रामदेव ने की थी, वे अभी कंपनी में नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और आचार्य बालकृष्ण चेयरमैन व नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी खरीदने-बेचने की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)