All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

20 करोड़ रुपये का Popular Foundations IPO आज खुला, चेक कीजिए प्राइस बैंड, जीएमपी सहित 10 बातें

ipo (1)

पॉपुलर फाउंडेशन्स लिमिटेड आईपीओ (Popular Foundations IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 13 सितंबर को खुल रहा है. 19.87 करोड़ रुपये के इस इश्यू को सब्सक्राइब करने के पहले चेक कीजिए Popular Foundations Limited IPO के बारे में 10 खास बातें.

ये भी पढ़ें:- PN Gadgil Jewellers IPO Subscription: अंतिम दिन तक 59 गुना सब्सक्राइब, GMP में उछाल

1. Popular Foundations Limited के बारे में

1998 में स्थापित पॉपुलर फाउंडेशन लिमिटेड इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सर्विसेस में विशेषज्ञता रखती है, साथ ही यह कंस्ट्रक्शन सेक्टर में एंड टू एंड सोल्यूशन प्रदान करती है. फैक्ट्री, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, कमर्शियल और रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन पर कंपनी का फोकस है. हालाँकि, कंपनी रणनीतिक रूप से चेन्नई और उसके आसपास नॉन रेसिडेंसियल और नॉन गर्वनमेंट कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करती है. चेन्नई के अलावा, कंपनी ने पांडिचेरी, तंजौर, बैंगलोर, त्रिची, मदुरै, विझुप्पुरम और कोयंबटूर में सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है.

2. Popular Foundations IPO साइज

Popular Foundations IPO 19.87 करोड़ रुपये का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है. यह 53.7 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. कंपनी के प्रमोटर अनंतनारायणन शंकरलिंगम वेंकटेश और विनीता वेंकटेश हैं.

3. Popular Foundations IPO प्राइस बैंड

Popular Foundations IPO का प्राइस 37 रुपये प्रति शेयर है. एक एप्लिकेशन के साथ 3000 शेयरों का न्यूनतम लॉट साइज है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 11 हजार रुपये है.

ये भी पढ़ें:- Bajaj Housing Finance shares listing date and time: GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग का संकेत, बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO से निवेशकों का पैसा हो सकता है दोगुना!

4. Popular Foundations IPO स्ट्रक्चर

पब्लिक ऑफर में करीब 50% रिटेल कैटेगरी और 50% एनआईआई कैटेगरी के लिए रिजर्व है.

5. Popular Foundations IPO के उद्देश्य

इस इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कंपनी कर्ज को चुकाने, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.

6. Popular Foundations IPO का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच पॉपुलर फाउंडेशन लिमिटेड के राजस्व में 7% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (पीएटी) में 191% की वृद्धि हुई. वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 51.91 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 3.47 करोड़ रुपये था.

7. Popular Foundations IPO जीएमपी

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Popular Foundations SME IPO GMP 0 रुपये है.

ये भी पढ़ें:- किसने बेच दिए बाबा रामदेव की कंपनी के सवा करोड़ शेयर, पतंजलि फूड्स में 2223 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील

8. Popular Foundations IPO लीड मैनेजर

सृजन अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है.

9. Popular Foundations IPO रजिस्ट्रार

बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

10. Popular Foundations IPO टाइमलाइन

यह इश्यू 13 सितंबर को खुल कर 18 सितंबर को बंद होगा. शेयर को अलॉटमेंट 19 सितंबर को होगा. डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट और रिफंड 20 सितंबर को होगा. शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 23 सितंबर को होगी.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top