All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank holidays: कल से लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक! जानें RBI ने क्यों दी है छुट्टी

Bank Holidays: बैंक इस हफ्ते और अगले हफ्ते लगातार छह दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। बैंकों की छह दिनों की छुट्टी में लोकल छुट्टी, त्योहार और वीकेंड की छुट्टी शामिल है। बैंक 13 से 18 सितंबर तक कई राज्यों में बंद रहेंगे। सभी छुट्टियां पूरे देश में एक समय नहीं है। छुट्टी के लिए आपको अपनी लोकल ब्रांच, बैंक या मोबाइल ऐप पर चेक करना होगा कि बैंक आपके शहर, राज्य में खुले हैं या नहीं।

 ये भी पढ़ें:- PM E-Drive Yojana: इलेक्ट्रिक दोपहिया पर पहले साल 10,000 रुपये तक की सब्सिडी, जल्द शुरू होगी योजना

सितंबर 2024 की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट:

13 सितंबर — रामदेव जयंती / तेजा दशमी (शुक्रवार) — राजस्थान

14 सितंबर — दूसरा शनिवार / ओणम (त्योहार) — पूरे भारत में और खासतौर पर केरल में

15 सितंबर — रविवार / थिरुवोनम (त्योहार) — पूरे भारत में और खासतौर पर केरल में

16 सितंबर — ईद-ए-मिलाद (सोमवार) — पूरे भारत में

17 सितंबर — इंद्र जात्रा (मंगलवार) — सिक्किम

18 सितंबर — श्री नारायण गुरु जयंती (बुधवार) — केरल

ये भी पढ़ें:- Aadhaar Free Update: फ्री में अपडेट करना है आधार तो फटाफट निपटा लें काम, आपके पास बचे हैं बस 2 दिन

अगले हफ्ते का लॉन्ग वीकेंड

21 सितंबर — श्री नारायण गुरु समाधि (शनिवार) — केरल

22 सितंबर — रविवार — पूरे भारत में

23 सितंबर — शहीदों की शहादत दिवस (सोमवार) — हरियाणा

सितंबर के अंत में भी चौथे शनिवार और आखिरी रविवार — 28 और 29 सितंबर को छुट्टियाँ रहेंगी।

बैंक कैसे तय करते हैं छुट्टियां?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और राज्य सरकारें मिलकर बैंकों के लिए छुट्टियों की सूची बनाती हैं। इसमें राष्ट्रीय और स्थानीय अवसर, धार्मिक त्योहार और सांस्कृतिक आयोजन शामिल होते हैं। RBI अपनी वेबसाइट और बैंकों के माध्यम से छुट्टियों की जानकारी देता है।

 ये भी पढ़ें:- Jiophone Prima 2: कर्व्ड डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा 4G Phone लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस रहेगी चालू 

छुट्टियों के दौरान आप सभी ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए अपने बैंकिंग काम कर सकते हैं।

RBI – सितंबर में छुट्टियों की लिस्ट

सितंबर 202414161718202123
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
रांची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद – तेलंगाना

ये भी पढ़ें– अभी तो लॉन्च भी नहीं हुआ ये स्मार्टफोन, दबदबा इतना कि 30 लाख लोगों ने पहले ही कर दिया ऑर्डर

छुट्टी का कारणतारीख (सितंबर महीना)
कर्म पूजा/पहला ओणम14
ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़त)16
इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)17
पांग- ल्हबशोल18
ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार20
श्री नारायण गुरु समाधि दिवस21
महाराजा हरि सिंह जी जयंती23
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top