जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘देवरा पार्ट 1’ में सीबीएफसी ने 4 कट लगाए हैं. फिल्म को मिले सर्टिफिकेट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें 3 कट वायलेंस से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें :- GOAT OTT Release: ओटीटी पर कब-कहां रिलीज होगी ‘गोट’, हिंदी वर्जन की स्ट्रीमिंग इस प्लेटफॉर्म के पास?
मुंबई. सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की मच अवेटेड फिल्म ‘देवरा- पार्ट 1’ का ट्रेलर दो दिन पहले ही लॉन्च हुआ. ट्रेलर को ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. यह फिल्म 27 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. फिल्म को कोराटाला शिवा ने डायरेक्टर किया है. फिल्म को मिले पॉजिटिव रिस्पांस से मेकर्स और कलाकार काफी खुश हैं, लेकिन थोड़ी निराशा भी होगी. सीबीएफसी ने इसमें 4 कट लगाए हैं. इनमें से तीन कट वायलेंस और चौथा कट सीजीआई से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर सीबीएफसी का कथित सर्टिफिकेट भी वायरल हो रहा है.
मेकर्स ने ‘देवरा पार्ट 1’ की सेंसरशिप की फॉर्मैलिटी को पूरा कर लिया है. फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिला है. सेंसर रिपोर्ट आ चुकी है और सीबीएफसी ने फिल्म में चार कट सुझाए थे. सुझाए गए कट में से तीन वायलेंट नैचर के थे, जबकि चौथा कट शार्क सीन के लिए स्क्रीन पर सीजीआई मार्क डालने के बारे में था. सीबीएफसी के निर्देशों का मानते हुए मेकर्स इन तीनों सींस को हटा दिया है और सीजीआई मार्क लगा दिया है.
ये भी पढ़ें :- हिना खान कीमोथेरेपी की साइड इफेक्ट्स से हुईं परेशान, ‘म्यूकोसाइटिस’ से हो रही हैं ठीक, अब…
‘देवरा पार्ट 1’ से कटे ये 4 सीन
123 तेलुगु डॉट कॉम के मुताबिक, वायलेंट सींस में -एक आदमी द्वारा अपनी पत्नी को लात मारने, एक आदमी के शव को तलवार पर लटकाए जाने और एक बेटे द्वारा अपनी मां को लात मारने वाले सीन शामिल थे. इन सींस को इम्पैक्टफुल मानते हुए, मैकर्स ने इन सींस को थोड़ा बदलाव के साथ रखा है. इन सुधारों के बाद, देवरा का नया रनटाइम लगभग 177 मिनट और 58 सेकंड है.
‘देवरा पार्ट 1’ को मिला कथित सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल.
ये भी पढ़ें :- मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत कैसे? डायरी खोलेगी राज
‘देवरा पार्ट 1’ में सैफ अली खान का खूंखार अंदाज
इस मेगाबजट फिल्म को लेकर जाह्नवी कपूर काफी एक्साइटेड हैं. सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ वह पहली बार काम कर रही हैं. फिल्म के 2 गाने रिलीज हो चुके हैं, जिनमें एनटीआर संह जाह्नवी की केमेस्ट्री देखी जा सकती है. फिल्म में सैफ अली खान नेगेटिव रोल में हैं. ट्रेलर में उनका खूंखार अंदाज भी देखने को मिला है.