All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

HMD ने लॉन्च किया 2500 रुपये से कम कीमत वाला धांसू फोन, बिना इंटरनेट के कर सकेंगे UPI ट्रांजेक्शन

HMD ने इंडियन मार्केट में अपने नए फीचर फोन HMD 105 4G और HMD 110 4G को लॉन्च कर दिया है. HMD के इन लेटेस्ट फीचर फोन में यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो कि आमतौर पर केवल स्मार्टफोन में ही देखने को मिलते हैं. ऐसे में ये फीचर फोन यूजर्स की हर जरूरत को पूरा कर सकते हैं. सबसे खास बात है कि इनमें UPI एप्लिकेशन प्रीलोडेड है जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट एक्सेस के डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और धांसू फीचर्स के बारे में डिटेल से.

ये भी पढ़ें – Samsung लाया सस्ता फोन, कीमत 7,999 रुपये, 50MP कैमरा 5000mAh बैटरी और बहुत कुछ

HMD 105 4G और HMD 110 4G: कीमत

HMD 105 4G की कीमत पर नजर डालें तो भारतीय बाजार में इसे 2,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. यह फोन Black, Cyan और Pink कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. जबकि HMD 110 4G की कीमत 2,399 रुपये है. इसे Blue और Titanium शेड्स में लॉन्च किया गया है. बता दें कि ये फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा HMD.com पर भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें – 7 हजार रुपये से कम के तीन शानदार फोन, मिलेगी 8GB तक की रैम, मेन कैमरा 50MP तक का

HMD 105 4G और HMD 110 4G: स्पेसिफिकेशन्स

HMD 105 4G और HMD 110 4G फीचर फोन में यूजर्स को YouTube सपोर्ट मिलेगा. यूजर्स इन फोन्स में YouTube के अलावा YouTube Music और YouTube Shorts का भरपूर मजा ले सकते हैं. इसके अलावा ये फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करते हैं और किसी भी भाषा में इसका उपयोग कर सकते हैं. कंपनी ने इन फोन्स में इनबिल्ट UPI ऐप भी दिया है. जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट एक्सेस के भी डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Jiophone Prima 2: कर्व्ड डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा 4G Phone लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो HMD के ये फीचर फोन्स एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आते हैं. इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. जिसके जरिए आप 32GB तक का डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं. इसके अलावा MP3 player, wireless FM radio और Phone Talker दिए गए हैं. पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 1,450mAh की बैटरी मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top