जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Accident) के डोडा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक ट्रक सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ड्राइवर और उसके सहायक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद आसिफ और अमीर अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- Bank holidays: कल से लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक! जानें RBI ने क्यों दी है छुट्टी
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से ड्राइवर सहित दो लोगों की जान चली गई है। अधिकारियों ने इस मामले की पुष्टि की है। इस हादसे के मृतकों की पहचान हो गई है।
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को डोडा जिले में एक ट्रक सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें:- Aadhaar Free Update: फ्री में अपडेट करना है आधार तो फटाफट निपटा लें काम, आपके पास बचे हैं बस 2 दिन
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जेके06-8747 नंबर का ट्रक डोडा-किश्तवाड़ राजर्माग पर महलोरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक और उसके सहायक की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- PM E-Drive Yojana: इलेक्ट्रिक दोपहिया पर पहले साल 10,000 रुपये तक की सब्सिडी, जल्द शुरू होगी योजना
इस दर्दनाक हादसे की मृतकों की पहचान भगवाह भाटा के अफजल हाजम के बेटे मोहम्मद आसिफ और डोडा के सैखवान के निवासी अमीर अहमद के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।