All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Close: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में आई सुस्ती, लाल निशान पर बंद हुआ BSE-NSE

share_market

Share Market Today स्टॉक मार्केट में आज उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स सुबह से गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। हालांकि बाद में आज दोनों सूचकांक गिरावट से उबर गए। सेंसेक्स 71 और निफ्टी 34 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव भरे कारोहबार का असर भारतीय करेंसी पर नहीं पड़ा है। रुपया 6 पैसे चढ़कर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:- PM E-Drive Yojana: इलेक्ट्रिक दोपहिया पर पहले साल 10,000 रुपये तक की सब्सिडी, जल्द शुरू होगी योजना

पीटीआई, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार सुबह ही गिरावट से उबर कर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर पहुंचकर बंद हुए थे। आज वहीं सुबह से बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

बीएसई सेंसेक्स 71.77 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 82,890.94 पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान 309.49 अंक या 0.37 प्रतिशत का गिरकर लगाकर 82,653.22 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 32.40 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 25,356.50 पर आ गया।

ये भी पढ़ें:- Bajaj Housing Finance shares listing date and time: GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग का संकेत, बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO से निवेशकों का पैसा हो सकता है दोगुना!

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स में अदाणी पोर्ट्स 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इसके बाद आईटीसी, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, मारुति, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो शेयर्स में ज्यादा गिरावट आई। वहीं, दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो और शंघाई निचले स्तर पर बंद हुए, जबकि सियोल और हांगकांग बढ़त के साथ बंद हुए। मध्य सत्र के सौदों में यूरोपीय बाजार बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

ये भी पढ़ें:- किसने बेच दिए बाबा रामदेव की कंपनी के सवा करोड़ शेयर, पतंजलि फूड्स में 2223 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 7,695 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.03 प्रतिशत चढ़कर 72.71 प्रति बैरल पर पहुंच गया।

6 पैसे चढ़ा रुपया

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.92 पर खुली और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.85 का इंट्रा डे उच्चतम और 83.98 का ​​निचला स्तर देखा गया। अंततः दिन के लिए 83.90 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे अधिक है। गुरुवार को भारतीय करेंसी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे बढ़कर 83.96 पर बंद हुई। इस बीच डॉलर सूचकांक 0.46 प्रतिशत गिरकर 100.90 अंक पर था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top