All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Faridabad News: महिला ने ATM बूथ को छुआ, तभी हो गई मौत; अब बेटे ने दर्ज कराई शिकायत

ATM

Faridabad ATM Accident फरीदाबाद में एक महिला को एटीएम मशीन का सहारा लेना उसकी जान पर बन आई। जिससे उसकी मौत हो गई। भारी बारिश के वजह से इन दिनों जिले में सड़कें तालाब बनी हैं। मृतका के बेटे ने मुजेसर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एटीएम बूथ संचालक कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Life Certificate: बुजुर्ग पेशनर्स का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर पर ही बनेगा, ऐसे मदद करेगा डाक विभाग

  1. एटीएम मशीन से करंट लगने से महिला की मौत, बेटे ने दर्ज कराई शिकायत।
  2. संजय कॉलोनी में रहती थी महिला, किसी काम से गई थी बाहर।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक महिला को ATM को पकड़ना या उसका सहारा लेना भारी पड़। जिसमें उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- UPI: भारत में तो लोग UPI से आलू-प्‍याज खरीदते हैं, एस जयशंकर के सामने तारीफ में बोलीं जर्मनी की व‍िदेश मंत्री

वर्षा की वजह से एटीएम बूथ में आ गया करंट

दरअसल वर्षा (Faridabad Rain) की वजह से एटीएम बूथ में करंट आ गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक महिला संजय कॉलोनी में रहती थी। उनका नाम सुमित्रा था।

उनके बेटे नरेश ने मुजेसर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बेटे ने शिकायत में बताया कि उनकी मां किसी काम से बाहर गई हुई थी। वर्षा की वजह से सड़क पर जल भराव हो रहा था। जिस कारण से वह एटीएम बूथ के सहारे निकलने लगी।

ये भी पढ़ें- Train Cancelled: ट्रेन से जाने वाले हैं तो ज़रा ठहर जाइए, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल, चेक कर लें कहीं आपकी वाली भी तो नहीं शामिल

पुलिस ने लापरवाही के केस किया दर्ज

उसके लोहे के दरवाजे में करंट आया हुआ था। इसकी चपेट में उनकी मां आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस (Faridabad Police) ने एटीएम बूथ संचालक कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top