All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Western Carriers IPO Price: वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया का आईपीओ हुआ ओपन, पैसा लगाने से पहले जानिए सबकुछ

IPO

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Western Carriers India IPO: वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार को खुल गया है। 18 सितंबर तक निवेशक शेयरों के लिए निवेश कर सकते हैं। 23 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सेंज पर लिस्ट होंगे।

कंपनी 492.88 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए वेस्टर्न कैरियर्स 400 करोड़ के 23,255,813 नए शेयर जारी कर रही है। कंपनी के निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 92.88 करोड़ के 5,400,000 शेयर बेच रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- 20 करोड़ रुपये का Popular Foundations IPO आज खुला, चेक कीजिए प्राइस बैंड, जीएमपी सहित 10 बातें

वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ में कितना पैसा लगा सकते हैं?

वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया ने इश्यू का प्राइस बैंड 163 रुपये से 172 रुपये प्रति शेयर रखा है। रिटेल निवेशक एक लॉट में 87 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। अगर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 172 रुपये के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो 14,964 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट में 1131 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,94,532 रुपये निवेश करने होंगे।

कंपनी ने कितना रिजर्व रखा

वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए इश्यू का 50 फीसदी रिजर्व रखा है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और बाकी 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए है।

ये भी पढ़ें:- Share Market Close: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में आई सुस्ती, लाल निशान पर बंद हुआ BSE-NSE

वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड के बारे में

वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड की स्थापना 2011 में हुई थी। इसका हेड ऑफिस कोलकाता में है। यह एक मल्टी मॉडल, रेल फोक्स्ड 4पीएल एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जो सड़क, रेल, पानी, एयर ट्रांसपोर्ट और वैल्यू एडेड सर्विसेज की रेंज के साथ लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

कंपनी मेटल, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स फार्मास्यूटिकल्स, केमिकल, इंजीनियरिंग, ऑयल और गैस के साथ रिटेल सेक्टर्स में भी सर्विस देता है। टाटा स्टील, हिंडाल्को, इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टेनलेस, JSW स्टील और कोटेड प्रोडक्ट्स लिमिटेड इसके क्लाइंट हैं।

ये भी पढ़ें:- Arkade Developers IPO: निवेश के लिए रहें तैयार! 16 सितंबर से खुलेगा यह IPO, मिल सकता है 50% तक मुनाफा

वैस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड आईपीओ

इवेंटतारीख
आईपीओ ओपनिंग13 सितंबर
आईपीओ क्लोजिंग18 सितंबर
शेयर्स अलॉटमेंट19 सितंबर
रिफंड20 सितंबर
डीमैट खाते में शेयर्स क्रेडिट20 सितंबर
शेयर्स की बाजार में लिस्टिंग23 सितंबर

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top