All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अफवाह नहीं है LG का IPO, कंपनी ने उठा लिया पहला बड़ा कदम, कब लगा पाएंगे पैसा? जानिए

IPO

LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी भारतीय यूनिट को मार्केट में लिस्ट करना चाहती है. इसके लिए यह दक्षिण कोरियाई कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:- Arkade Developers IPO: निवेश के लिए रहें तैयार! 16 सितंबर से खुलेगा यह IPO, मिल सकता है 50% तक मुनाफा

नई दिल्ली. कोरियाई कंपनियां भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी दिखा रही हैं. हुंडई मोटर अपनी भारतीय यूनिट को यहां लिस्ट कराने की तैयारी कर रही है. अब दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) अपनी भारतीय यूनिट का आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी यह आईपीओ एक स्ट्रैटेजी के तहत ला रही है. यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस को फिर से ट्रैक पर लाने की कोशिशों का हिस्सा है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आईपीओ करीब 1.5 अरब डॉलर (12582 करोड़ रुपये) का हो सकता है. आईपीओ के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने बैंकों को चुन लिया है. इसमें बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप., जेपीमॉर्गन चेज एंड कंपनी और मॉर्गन स्टेनली शामिल है. इसके अलावा कुछ और बैंकों को भी चुना जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- Share Market Close: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में आई सुस्ती, लाल निशान पर बंद हुआ BSE-NSE

साल 2025 की शुरुआत में आ सकता है एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स
यह आईपीओ अगले साल 2025 की शुरुआत में आ सकता है. 100-150 करोड़ डॉलर के आईपीओ के बाद जब शेयर लिस्ट होंगे तो एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का वैल्यूएशन करीब 1300 करोड़ डॉलर का हो सकता है.

अगले महीने ड्राफ्ट फाइल कर सकती है कंपनी
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अभी आईपीओ में बदलाव हो सकता है. इस आईपीओ के लिए कंपनी अगले महीने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट फाइल कर सकती है.

ये भी पढ़ें:- 20 करोड़ रुपये का Popular Foundations IPO आज खुला, चेक कीजिए प्राइस बैंड, जीएमपी सहित 10 बातें

हुंडई का भी आएगा आईपीओ
ऑटो सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर कंपनी की भारतीय यूनिट, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने पब्लिक इश्‍यू लाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top