All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

ग्रे मार्केट में तूफान बना है यह IPO, निवेशकों को बड़े मुनाफे के संकेत, कल से मौका

IPO

Osel Devices IPO: ओसेल डिवाइसेज के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 155-160 रुपये प्रति शेयर है. वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम 110 रुपये है. इस तरह आईपीओ की लिस्टिंग 270 रुपये पर हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- अफवाह नहीं है LG का IPO, कंपनी ने उठा लिया पहला बड़ा कदम, कब लगा पाएंगे पैसा? जानिए

नई दिल्ली. एलईडी डिस्प्ले सिस्टम और हियरिंग ऐड्स बनाने वाली कंपनी ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड आईपीओ (Osel Devices IPO) 16 सितंबर को खुल कर 19 सितंबर को बंद होगा. खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का शानदार प्रीमियम दिख रहा है. आइए जानते हैं कि लिस्टिंग के दिन आईपीओ वाले निवेशकों को कितना मुनाफा हो सकता है. लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की जबरदस्त डिमांड दिख रही है.

ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 110 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 270 रुपये के भाव पर हो सकती है. आसान भाषा में समझें तो लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 110 रुपये का मुनाफा हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को करीब 69 फीसदी का प्रॉफिट हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- Upcoming IPO : 7 इश्‍यू होंगे लॉन्‍च, 13 लिस्टिंग, अगले सप्‍ताह आईपीओ बाजार में रहेगी खूब हलचल

क्या होता है ग्रे मार्केट
बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं. ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है. ग्रे मार्केट प्रीमियम किसी भी लिस्टिंग की गारंटी नहीं है. यह सिर्फ संकेत भर होता है.

ये भी पढ़ें:- P N Gadgil Jewellers IPO: 59 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद 17 सितंबर को लिस्टिंग, हो सकता है मोटा मुनाफा; ग्रे मार्केट में भाग रहा शेयर

आईपीओ की खास बातें
70.66 करोड़ रुपये के ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 155-160 रुपये प्रति शेयर है. एक आवेदन के साथ 800 शेयरों का न्यूनतम लॉट साइज है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1.28 लाख रुपये है. यह 44.16 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. हॉरिजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है. इस इश्यू का रजिस्ट्रार मास सर्विसेज लिमिटेड है. 24 सितंबर को शेयरों के एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top