Arvind Kejriwal Resigns: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. AAP कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान उन्होंने यह ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें– UP Weather: यूपी में आई आसमानी आफत, बाढ़ में डूबे कई गांव, 48 घंटे बाद इन जिलों में बारिश की चेतावनी
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. AAP कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान उन्होंने यह ऐलान किया है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम जनता के आशीर्वाद से भाजपा के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि BJP के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे.
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं. आज ये हमारी इमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है. मैं “पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा” इस खेल का हिस्सा बन नहीं आया था. 2 दिन बाद मैं CM पद से इस्तीफ़ा दूंगा. कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी. अब दिल्ली की जनता के आदेश के बाद ही दोबारा मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा.
ये भी पढ़ें– सीएम केजरीवाल क्यों करेंगे वर्क फ्रॉम होम, सुप्रीम कोर्ट की जमानत शर्तों का क्या होगा असर? AAP ने बताई सारी बात
बता दें कि आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए. अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रची गई “साजिशें” उनके “पत्थर जैसे दृढ़ संकल्प” को नहीं तोड़ सकतीं और वह देश के लिए लड़ते रहेंगे.
ये भी पढ़ें– Vande Bharat: मेरठ से लखनऊ नहीं अब बनारस तक चलेगी वंदे भारत, रेलवे ने की तैयारी
नई दिल्ली का अगला CM कौन?
फरवरी में चुनाव होने के कारण केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि चुनाव महाराष्ट्र के साथ ही कराए जाने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव होने तक AAP का कोई दूसरा सदस्य मुख्यमंत्री का पद संभालेगा. उन्होंने कहा, “फरवरी में चुनाव हैं. मैं मांग करता हूं कि चुनाव महाराष्ट्र के साथ ही कराए जाएं. चुनाव होने तक आम आदमी पार्टी का कोई और व्यक्ति मुख्यमंत्री बनेगा.” केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से पहले 2 जून को पार्टी कार्यकर्ताओं को आखिरी बार संबोधित किया था. इससे पहले उन्हें 2 जून तक लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए मई में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी.