All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan Yojana: क्या पति-पत्नी दोनों पीएम किसान योजना का ले सकते हैं फायदा, 18वीं किस्त आने से पहले जान लिजिए

kisan

बिजनेस डेस्क, इंदौर। PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम में अन्नदाताओं को वार्षिक छह हजार रुपये की सहायता राशि मिलती है। यह रकम सीधे बैंक खाते में जमा की जाती है।

एक वर्ष में किसानों के अकाउंट में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त आती है। यानी हर चार महीने के बाद कृषकों के खाते में पैसे आते है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियम के अनुसार, स्कीम का लाभ परिवार के सिर्फ एक सदस्य को मिलता है। ऐसे में सवाल उठता है कि परिवार में पति-पत्नी में से किसे पीएम किसान योजना का लाभ मिलेगा। आइए हम आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें– गणेश विसर्जन के लिए मुंबई वालों को रेलवे ने दी सौगात, अनंत चतुर्दशी के दिन इन रूट्स पर चलेगी 22 स्पेशल ट्रेन

पति-पत्नी में से लाभ किसे मिलेगा

पीएम किसान योजना के नियमों के अनुसार, स्कीम का फायदा परिवार के सिर्फ एक सदस्य को मिलता है। ऐसे में पति-पत्नी में उसे ही योजना का लाभ मिलेगा, जिसके नाम जमीन की रजिस्ट्री है। पीएम किसान का लाभ पाने के लिए जमीन का वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें– सैटेलाइट टोल सिस्टम के बाद बंद हो जाएगा FASTag ? नितिन गडकरी का प्लान, जानें सवालों के जवाब

कब आएगी 18वीं किस्त

जून में किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त मिली थी। अब कृषकों को 18वीं किस्त का इंतजार है। योजना की अगली किस्त अक्टूबर या नवंबर में आ सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें– Ration Card: अब देश में कहीं भी करा सकते हैं राशनकार्ड E-KYC, जान लें सरकार का यह नियम

ई-केवाईसी करवाना है जरूरी

पीएम किसान स्कीम का लाभ उन कृषकों को मिलेगा, जिन्होंने ई-केवाईसी करवाया है। नियमों के मुताबिक योजना का फायदा उन किसान भाइयों को मिलेगा जिनका ई-केवाईसी पूरा होगा। पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाकर केवाईसी करवा सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top