All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Pulsar और Karizma के छक्के छुड़ाने आई नई बाइक, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और स्लिपर क्लच से लैस, कीमत 2 लाख से भी कम

यामाहा इंडिया मोटर ने अपनी लोकप्रिय रेसिंग बाइक R15M का कार्बन फाइबर पैटर्न एडिशन लॉन्च किया है. यह बाइक प्रीमियम R15M की तरह कार्बन बॉडी वर्क के साथ आती है, जिसमें कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- New Toll Rules: GNSS आने के बाद आपकी विंडशील्ड में लगे फास्टैग का क्या होगा? नया सिस्टम कैसे करेगा काम

नई दिल्ली. यामाहा इंडिया मोटर (Yamaha India) ने अपनी लोकप्रिय रेसिंग बाइक R15M का कार्बन फाइबर पैटर्न एडिशन (Yamaha R15 M Carbon Fiber Pattern Edition) लॉन्च किया है. यह बाइक प्रीमियम R15M की तरह कार्बन बॉडी वर्क के साथ आती है, जिसमें कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक्स दिए गए हैं.

इसकी कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. वहीं, R15M मेटैलिक ग्रे वर्जन की कीमत 1.98 लाख रुपये है. यह नई बाइक सभी यामाहा शोरूम्स में उपलब्ध है. इससे पहले, यामाहा ने इस एडिशन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया था.

ये भी पढ़ें- Renault Cars पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, Kiger और Triber पर 70,000 रुपये तक की छूट

कार्बन फाइबर पैटर्न से बेहतर हुआ लुक
बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. डिजाइन की बात करें तो R15M स्पोर्ट्स बाइक में नया फ्रंट काउल, साइड फेयरिंग और रियर साइड पैनल पर कार्बन फाइबर पैटर्न का उपयोग किया गया है. इसके रोड प्रजेंस को बढ़ाने के लिए यामाहा ने वॉटर-डिपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही बाइक में ऑल-ब्लैक फेंडर, टैंक पर नए डिकल्स, ब्लू व्हील्स स्टिकर और साइड फेयरिंग भी दी गई हैं.

कैसे हैं फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई R15M अब Y-कनेक्ट एप्लिकेशन के साथ आती है, जिससे राइडिंग, म्यूजिक और वॉल्यूम कंट्रोल को नियंत्रित किया जा सकता है. यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इसके अलावा बाइक में एडवांस स्विचगियर, नई LCD लाइसेंस प्लेट लाइट, डिजिटल TFT स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- नई Kia Carnival की भारत में 16 सितंबर से शुरू होगी बुकिंग, 3 अक्टूबर को मारेगी एंट्री

बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है, जो व्हील स्पिन को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा, क्विक शिफ्टर बिना मैनुअल क्लच ऑपरेशन के स्मूद गियर शिफ्टिंग की सुविधा प्रदान करता है, और असिस्ट और स्लिपर क्लच लीवर पुलिंग को कम करने में मदद करता है.

दमदार इंजन से लैस है बाइक
इंजन की बात करें तो यामाहा ने नई R15M के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें 155cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 18.1hp पावर और 14.2Nm टॉर्क जनरेट करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top