वॉट्सऐप चैट डिलीट होने के बाद बहुत से लोग परेशान होने लगते हैं। उन्हें लगता है कि चैट डिलीट होने के साथ उनका जरूरी डेटा भी उड़ गया जो चैट्स में था। लेकिन ऐसा नहीं है। पुरानी चैट्स को वापस लाने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं। जिन्हें पूरा करते ही चैट बैकअप होना शुरू हो जाता है।
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: हफ्ते भर में ₹2000 महंगा हुआ सोना, आपके शहर में किस हाई पर है रेट; लिस्ट से करें चेक
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। छोटे-छोटे काम के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है। चाहे किसी को फोटो भेजना हो या फिर बात जरूरी डॉक्युमेंट शेयर करने की हो। हर काम यहां आसानी से हो जाता है। ज्यादातर चीजें वॉट्सऐप शेयर होती हैं तो इस डेटा को संभालकर रखना भी बहुत जरूरी है, लेकिन कई बार गलती से वॉट्सऐप चैट डिलीट हो जाती हैं और बहुत से लोगों को इन्हें रिस्टोर करने का सही तरीका भी पता होता है, जिसके बाद वह परेशान हो जाते हैं। हालांकि इस स्थिति में परेशान होने की बजाय आपको कुछ स्टेप फॉलो करने हैं और आपकी चैट फिर से वापस आ जाएंगी।
ये भी पढ़ें:- Western Carriers IPO Price: वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया का आईपीओ हुआ ओपन, पैसा लगाने से पहले जानिए सबकुछ
चैट-बैकअप के लिए फॉलो करें प्रोसेस
एंड्रॉइड यूजर्स को चैट रिस्टोर करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। यहां गूगल ड्राइव पर चैट बैकअप लेने का ऑप्शन मिलता है। चैट वापस लाने के लिए आपको वही नंबर चाहिए जिसकी चैट रिकवर करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- Upcoming IPO : 7 इश्यू होंगे लॉन्च, 13 लिस्टिंग, अगले सप्ताह आईपीओ बाजार में रहेगी खूब हलचल
- वॉट्सऐप अनइंस्टॉल कर दें और फिर से इंस्टॉल करें।
- अब जो नंबर पहले था उससे साइनअप करें।
- वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे फिल करें।
- अब आपके सामने गूगल ड्राइव में बैकअप लेने का ऑप्शन आ जाएगा।
- इसके बाद रिकवरी वाले ऑप्शन पर टैप करना है।
- अब नेक्स्ट पर टैप करें।
- प्रोसेस पूरा होने के बाद चैट बैकअप शुरू हो जाएगा।
iPhone के लिए क्या है प्रोसेस
iPhone में चैट बैकअप लेने के लिए गूगल ड्राइव के बजाय iCloud backup की जरूरत होती है। कुछ स्टेप फॉलो करने के बाद आईफोन में आसानी से बैकअप लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: हफ्ते भर में ₹2000 महंगा हुआ सोना, आपके शहर में किस हाई पर है रेट; लिस्ट से करें चेक
- चैट रिस्टोर करने या वापस पाने के लिए आपको वॉट्सऐप अनइंस्टॉल करना है।
- इसके बाद फिर से वॉट्सऐप को इंस्टॉल करना है।
- अब आपके सामने रजिस्टर्ड वॉट्सऐप नंबर से साइन इन करने का ऑप्शन होगा।
- रजिस्टर्ड नंबर डालने के बाद एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे वेरिफाई करना है।
- अब आईक्लाउड से चैट बैकअप के लिए रिकवरी प्रोसेस फॉलो करना होगा।
- प्रोसेस फॉलो करने के बाद आपकी चैट रिकवर होना शुरू हो जाएगी।