All for Joomla All for Webmasters
वित्त

इस सरकारी योजना से हर महीने पा सकते हैं 9,000 रुपए तक की इनकम, जानिए कैसे

Money

अगर आप भी एक ऐसे सुरक्षित इनकम सोर्स की तलाश कर रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम आपके लिए एकदम सही ऑप्शन साबित हो सकती है. Post Office Monthly Income Scheme, POMIS से आपको हर महीने एक अच्छी-खासी रकम मिल सकती है. यह एक सरकरी स्कीम है, जो आकर्षक ब्याज के साथ आपको हर महीने एक गारंटीड अच्छी इनकम का वादा करती है. आइये समझते हैं कि POMIS आपकी बचत को एक मंथली इनकम सोर्स में कैसे बदल सकता है.

ये भी पढ़ें– अगर आपने लोन ले रखा है तो हो जाएं सावधान! एसबीआई ने जारी की नई ब्याज दरें, 15 सितम्बर से होंगी लागू

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स (मंथली इनकम अकाउंट) स्कीम (MIS) एक सरकारी स्मॉल सेविंग्स प्लान है, जो निवेशकों को स्टेबल इंटरेस्ट रेट और मंथली इनकम प्रदान करता है. इस स्कीम पर निवेशक को 7.4% की ब्याज दर मिलती है. इसके तहत आपको कम से कम निवेश 1000 रुपए करना होगा. इसके बाद आप 1000 के मल्टीपल्स में निवेश को बढ़ा सकते हैं. सिंगल अकाउंट के लिए अधिकतम लिमिट 9 लाख और जॉइंट अकाउंट के लिए 15 लाख रुपए है. इसके अंतर्गत 5 साल में अकाउंट मैच्योर होता है.

इस स्कीम के तहत एक व्यक्ति एक से ज्यादा अकाउंट ऑपरेट कर सकता है, जिसका अधिकतम अमाउंट सिंगल या जॉइंट अकाउंट में इन्वेस्ट किया जा सकता है. यहां अकाउंट को एक साल के बाद लेकिन तीन साल की समाप्ति से पहले जमा राशि का 2% कटौती करके समय से पहले बंद किया जा सकता है. अगर अकाउंट 3 साल की समाप्ति के बाद बंद किया जाता है, तो जमा राशि का 1% काटा जाएगा.

ये भी पढ़ें– FD Rates: 333 दिनों की एफडी पर किस बैंक में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, पैसा लगाने से पहले ये लिस्ट करें चेक

कितने निवेश पर मिलेगी कितनी इनकम

  • 5 लाख रुपए की जमा राशि के लिए – 3,083.33 रुपए प्रति माह
  • 9 लाख रुपए की जमा राशि के लिए – 5,550 रुपए प्रति माह
  • 15 लाख रुपए की जमा राशि के लिए – 9,250 रुपए प्रति माह

याद रहे कि ये रिटर्न निवेश अवधि के लिए निश्चित हैं, जो 5 साल है.

ये भी पढ़ें– Best FD Rates: 1 साल की एफडी पर कमाई का अच्छा मौका, इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, निवेश से पहले चेक करें लिस्ट

कौन कर सकता है स्कीम के लिए अप्लाई? (Post Office Monthly Income Scheme Eligibility)

  • सिंगल एडल्ट
  • जॉइंट अकाउंट (3 एडल्ट्स तक)
  • किसी नाबालिग या विक्षिप्त व्यक्ति (Unsound mind) की ओर से अभिभावक
  • 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top